गरियाबंद

बारिश-ओलावृष्टि, प्रभावित किसानों से मिले जनप्रतिनिधि
24-May-2021 6:36 PM
बारिश-ओलावृष्टि, प्रभावित किसानों से मिले जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 छुरा, 24 मई।
विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोहझर और ग्राम पंचायत खट्टी आश्रित ग्राम ओनवा में  बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलकर खेतों में पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी लक्ष्मी साहू ने नुकसान का जायजा लिया। 

किसानों की फसल कहीं-कहीं 5 प्रतिशत तो कहीं 0 प्रतिशत ही रबी फसल बच पाया है। कई लोग अपने खुद के खेत तो कुछ लोग रेग में लेकर धान का फसल लगाए थे। लोग पानी के लिए लो वोल्टेज और बिजली की समस्या से जूझते हुए, ले देकर अपनी फसल तैयार कर पाएं थे, और फसल काटने की तैयारी के बीच लेकिन अचानक हुए बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है। वैश्विक कोरोना महामारी और इस आपदा व रासायनिक खादों के मूल्य वृद्धि से किसानों के चेहरे पर चिन्ता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।

श्रीमती साहू ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने तत्काल जिला कलेक्टरों को किसानों के फसलों के नुकसान के आंकलन कर मुआवजा प्रकरण बनाने का आदेश जारी कर दिया है। इस वर्ष जलकर की राशि को माफ करते हुए, राजीव गांधी किसान निधि की प्रथम किश्त जारी कर दिया है। जिससे किसानों को राहत मिलेगी।

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने किसानों के नुकसान के लिए 20 हजार रुपये मुआवजा राशि प्रति एकड़ के हिसाब से देंने की मांग प्रशासन से किया है।  दौरे में जनपद सदस्य मंजू धु्रव, सुखबति टांडे, पूर्व जनपद सदस्य लक्ष्मी धु्रव, कांग्रेस कार्यकर्ता भानु वर्मा सहित पंचगण और ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news