गरियाबंद

गंदे पानी की शिकायत, नपाध्यक्ष सहित अफसरों ने किया दुलना एनीकट का निरीक्षण
25-May-2021 5:31 PM
गंदे पानी की शिकायत, नपाध्यक्ष सहित अफसरों ने किया दुलना एनीकट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 मई।
नगर के कुछ मोहल्लों के नल में  गंदा पानी की शिकायत मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सीएमओ राजेंद्र पात्रे, उपयंत्री संजय मोटवानी, पीएचई विभाग के अधिकारी दीपक कोहली एवं शुभ्रा बघेल टीम के साथ दुलना एनीकट स्थित पंप हाउस पहुंचे। वहां निरीक्षण के दौरान देखा कि पंप हाउस के आसपास तथा लगभग 500 मीटर की दूरी तक पानी पूरी तरह से काला एवं केमिकल युक्त दिखाई दे रहा था। 

उपस्थित उपयंत्री ने जानकारी दी कि हमें वर्तमान में खराब पानी आने के कारण 4 गुना अधिक फिटकरी एवं ब्लीचिंग पाउडर डालना पड़ रहा है, तब भी पानी पूरी तरीके से साफ नहीं हो पा रहा है। 

दुलना की स्थिति देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद किन्हीं उद्योगों के द्वारा केमिकल युक्त पानी को नदी में छोड़ा गया है और जब तक इस पानी को दुलना एनीकेट से खाली नहीं किया जाएगा तब तक स्थिति नहीं सुधर सकती। 

धनराज मध्यानी ने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू को इस बात से अवगत कराया एवं गंगरेल से पानी छुड़वाने का निवेदन किया एवं अभनपुर में भी यह शिकायत आने की जानकारी दी। 
विदित हो कि अभनपुर शहर में भी दुलना एनीकेट से पानी सप्लाई किया जाता है। सोमवार सुबह विधायक जी के प्रयास से जल संसाधन विभाग नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही जिस उद्योग के द्वारा केमिकल युक्त पानी नदी में छोड़ा जा रहा है, इसकी जानकारी लेने सीएमओ राजेंद्र पात्रे उपयंत्री संजय मोटवानी एवं रोशन लाल साहू जांच करते हुए कुरूद तक पहुंचे। जानकारी के अनुसार कुरूद के राइस मिलर्स द्वारा केमिकल युक्त पानी नदी में छोड़ा गया है। कुरूद से लौटने के बाद यह जानकारी उपयंत्री द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को दी गई जिसे अध्यक्ष द्वारा विधायक धनेंद्र साहू को जानकारी देते हुए निवेदन किया कि कुरूद एसडीएम या धमतरी कलेक्टर महोदय के संज्ञान में लाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने का प्रयास करें।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news