गरियाबंद

सरकार की छवि धूमिल करने वाला टूलकिट उजागर- चंदूलाल
25-May-2021 5:59 PM
सरकार की छवि धूमिल करने वाला टूलकिट उजागर- चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 25 मई।
आरक्षी केंद्र के समक्ष गिरफ्तारी देने के लिए धरना पर बैठे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सासंद चंन्दूलाल साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस केन्द्र में सत्ता की दौड़ में बुरी तरह पिछड़ चुकी है। कांग्रेस की रिसर्च टीम ने कोरोना की दूसरी लहर की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने के लिए योजना बद्ध तरीके से टूलकिट बनाया है। टूलकिट के माध्यम से ये ऐसी साजिश रची गई है, जो न केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा को बदनाम करने वाली हैं, बल्कि वो देश को बदनाम करने वाली साजिश है। टूलकिट के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गोपनीय रूप से यह निर्देश जारी किया गया था कि कोरोना की दूसरी लहर को इंडियन स्ट्रेन कहा जाय तथा वायरस को मोदी वायरस का नाम दिया जाय। 

शवों की नाटकीय तस्वीरें लेकर कोरोना की भयावह तस्वीरों का झूठा चित्रण विदेशी मिडिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाय। कुंभ को सुपर स्प्रेडर तथा ईद की भीड़ को हैप्पी सोशल गैंदरिंग के रूप में प्रस्तुत किया जाय। कांग्रेस शासित राज्यों में अस्पतालों, दवाओं तथा ऑक्सीजन इत्यादि पर कब्जा कर केवल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मदद से ही मुहैया कराया जाय। नया संसद भवन सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण को मोदी महल के नाम से दुष्प्रचारित करना, इस प्रकार का घृणित षणयंत्र न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को खराब करने वाला है, बल्कि ऐसा करके कांग्रेस ने देश की छवि को धूमिल करने का काम किया है। 

इसका सच उजागर होने से कांग्रेस बौखलाई हुई है और छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह एवं अन्य नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दबाव बनाने का असफल प्रयास कर रही हैं ।

पूर्व सासंद के साथ गिरफ्तारी देने के लिए कल धरना में भाजपा मण्डल अध्यक्ष पीलू राम यादव, नगरपंचायत अध्यक्ष खोमन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष नप रिंकू सचदेव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष चिरंजीव देवांगन, अजय दीक्षित, अध्यक्ष युवा मोर्चा छुरा भोलेशंकर जायसवाल,  गिरवर लहरे थानसिंह निषाद, हिरेन्द्र साहू उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news