गरियाबंद

साहू समाज मनाएगा कोरोना जागरण सप्ताह
25-May-2021 6:51 PM
साहू समाज मनाएगा कोरोना जागरण सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 मई।
साहू समाज जिला गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति व्यापक जन जागृति लाने तथा वैक्सीन के प्रति व्याप्त अंध विश्वास एवं गलत फाहमी के विरुद्ध लोगों को जागृत करने तथा इस महामारी से अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा करने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र कारगर उपाय है इसके बारे में ग्रामीण क्षेत्रो मे अनावश्यक दुष्प्रचार होने के कारण लोगों में बहुत ही नकारात्मक भ्रांतियां है उसको दूर करने के लिए समाजिक इस्टर पर व्यापक जनजागृति करने की दृष्टि कोण से 26 से 31 मई तक सभी तहसील परिक्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में जन जागृति अभियान चलाया जाएगा। 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश भर में यह जन जागृति अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गांव-गांव में कर्मा शक्ति कलश यात्रा 9 महिलाओं के द्वारा के द्वारा निकाल कर विभिन्न नारे के माध्यम से यह जन जागृति किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति या परिवार वैक्सीन से वंचित न रहे यह प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में 23 मई को जिला साहू संघ की वर्चुअल मीटिंग आहूत की गई थी जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, लालाराम साहू, ईश्वरी साहू, डॉ दिलीप साहू, कुंज बिहारी साहू, टीकम साहू, पुष्पा जगन्नाथ साहू, किशोर साहू, रूपेंद्र साहू, नेहरू साहू, मिलेश्वरी साहू, पुष्पा साहू, प्यारेलाल साहू देवभोग, होरीलाल साहू, देवचरन साहू मैनपुर, राजेश साहू आदि शामिल हुए। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news