छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 नवंबर। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 के जिला स्तरीय पारंपरिक खेलों का आयोजन दंतेवाड़ा में शा. उच्च. मा. विद्यालय के खेल मैदान में 24 से 26 नवम्बर तीन दिवसीय तक किया जायेगा। अतएव खेल का आयोजन प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस आयोजन में जिले के विधायक देवती महेंद्र कर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, छ.ग. पादप औषधि बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष छविन्द्र कर्मा, छ.ग. स्वाद्य आयोग सदस्य विमल सुराना, छ.ग. मदरसा बोर्ड सदस्य शकील रिजवी, राजीव युवा मितान क्लब दंतेवाड़ा सलीम रजा उस्मानी सहित समस्त जनप्रतिनिधियां उपस्थित होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 नवंबर । कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गीदम विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम कारली के चैतूपारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं, बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने उपस्थित सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या के बारे में पूछा। निम्न, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने की भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की वजन पंजी को देखते हुए पिछले दो माह से वजन पंजी संधारण न होने एवं अपेक्षित जवाब नहीं देने पर एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए सीडीपीओ रितेश टंडन एवं सुपरवाइजर रामबाई नेताम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में साफ-सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से करने को निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने डीपीओ को निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक आंगनबाड़ी का बेहतर ढंग से संचालन हो। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था हो। साथ ही बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी वरुण नागेश और सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह सहित प्रमुख रूप से मौजूद थे।
पुलिस ने ढूंढ निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 नवंबर। पिता द्वारा पुत्र को बार-बार स्कूल जाने की बात कहने पर नाराज पुत्र घर से कहीं चला गया था। पुलिस थाना बचेली में गुम हो जाने की इसकी दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी गोविंद यादव की नेतृत्व में 2 टीम बनाकर पतासाजी करने पर उस बालक को दस्तायाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस थाना बचेली से मिली जानकारी के अनुसार पिता ने 19 नवंबर को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र 6-7 दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, जिस पर 15 नवंबर को स्कूल जाने के लिए पिता द्वारा कहा गया। लेकिन बेटा स्कूल जाने के लिए आनाकानी करते स्कूल नहीं गया और घर में ही था। पिता बकरी चराने जंगल चले गया जब दोपहर 1 बजे वापस घर आया तो उसका बेटा घर में नहीं था। आसपास के रिश्तेदारों गांववालो के यहां पता करने पर भी पता नहीं चला। बेटे के नहीं मिलने पर पिता को लगा कि कोई अज्ञात बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
थाना में रिपेार्ट दर्ज कराने उपरांत बचेली थाना में अपराध कं्रमाक 72/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियेा के निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृत्व में तत्काल दो टीम बनाकर उस बालक की पातासाजी प्रारंभ की गई।
सोमवार को उस बालक की पातासाजी कर दस्तयाब किया गया। पुलिस ने बताया कि बालक पिता के बार-बार स्कूल जाने की बात से नाराज होकर घर से चला गया। उक्त बालक के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही होना बताया। उक्त बालक को दस्तयाब करने में थाना बचली के सहायक उपनिरीक्षक राम जी कुंवर, अनिता चैधरी, प्रकाचा भारती, आर. गजेन्द्र धु्रव की सराहनीय भूमिका रही।
भूसारास घाटी में किया बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 नवंबर। मंगलवार कोपुलिस के संयुक्त दल ने दंतेवाड़ा सुकमा की सीमा पर स्थित भूसारास घाटी से नक्सली कमांडर का शव व हथियार बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक नक्सली कमांडर देवा उर्फ तिर्री मडक़ामी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। देवा का शव भूसारास घाटी के मध्य लावारिस हालत में पाये जाने की सूचना मिली। इसके आधार पर पुलिस का दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 230वीं वाहिनी का संयुक्त दल रवाना किया गया। मृतक का शव आंशिक रूप से विकृत नजर आ रहा है। पुलिस को घाटी में देवा का शव मिला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना आरंभ कर दी है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
8 लाख का ईनामी था देवा
गौरतलब है कि देवा बड़ेगुडरा और जियाकोड़ता इलाके में नक्सली कमांडर के रूप में सक्रिय था। वह नक्सली संगठन में कई वर्षों से सक्रिय था। इसके आधार पर उसे नक्सली कमांडर का दर्जा दिया गया था। राज्य शासन द्वारा देवा की गिरफ्तारी पर 8 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। नक्सली कमांडर के शव के साथ देशी बंदूक भी बरामद की गई है। इसके साथ ही नक्सली सामग्रियां भी बरामद की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 नवम्बर। जनदर्शन में आम लोगों ने कलेक्टर विनीत नंदनवार के समक्ष अपनी समस्या से अवगत कराया।
श्री नंदनवार ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को ध्यानपूर्वक सुन कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनदर्शन में 146 आवेदन दिए गए। जिसमें अब तक नागरिकों के समस्याओं एवं मांगों जैसे भूमि से संबंधित प्रकरण, पुलिया निर्माण, राजस्व प्रकरण, वार्ड मोहल्ले की समस्या, रोजगार, ट्रांसफार्मर लगवाने, आर्थिक सहायता, जाति प्रमाण पत्र, खेल से संबंधित, सोलर पंप लगवाने, बिजली कनेक्शन, सोलर लाईट, तार बाड़ी, रोजगार, सडक़ मरम्मत, भवन मरम्मत, शिक्षा से संबंधित और शवदाह शेड निर्माण इत्यादि जैसे कुल 116 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ कार्यों को चिन्हित कर लापरवाह ठेकेदारों पर कार्यवाही की जा रही है। जिससे ठेकेदारों में हडक़ंप मच गया है।
कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जिला कार्यालय में समस्त विभागों की समय सीमा समीक्षा बैठक ली।
कलेक्टर ने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई और कहा कि नियम-शर्तों का उल्लंघन करने वाले ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त किया जाए।
कलेक्टर ने अनुबंध के मुताबिक निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नियमों में समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान ठेकेदार रामशरण सिंह जिनके द्वारा जिला दंतेवाड़ा के पालनार-फूलपाड़-जूनापारा मार्ग लंबाई 4.50 किलोमीटर का पुल-पुलिया निर्माण कार्य समयावधि में कार्य नहीं करने पर कार्य निरस्त किया गया। बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को मैदानी क्षेत्र में भ्रमण कर जिले में नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आश्रम, छात्रावासों और स्कूलों इत्यादि सेवाओं की जांच परख करने हेतु मैदानी भ्रमण करने के निर्देश दिए।
धान खरीदी में गड़बड़ी न हो
कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने धान की गुणवत्ता और निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी करने के निर्देश दिए।
धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने काटे गए टोकन और खरीदी किये गए धान की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने ग्राम विकास योजना अनुसार कार्ययोजना बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए आदर्श ग्राम बनाने की बात कही। जहाँ ग्रामों का सर्वांगीण विकास हो और शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन से लोग लाभान्वित हो। उन्होंने आदर्श ग्राम बनाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने धन्वंतरि जेनरिक मेडिकल स्टोर की जानकारी लेते वहां जेनेरिक दवा की उपलब्धता एवं एमआरपी पर डिस्काउंट की जानकारी ली। जिले में बांस प्लांटेशन करने के भी निर्देश दिए। जिससे बांस उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। बैठक में वनमण्डलाधिकारी जाधव सागर रामचन्द्र, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुुुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 नवंबर। नई दिल्ली में दंतेवाड़ा जिले के वैभव प्रताप सिंह व आस्था सिंह को मानद डॉक्टरेट उपाधि से विभूषित किया गया।
ज्ञात हो कि सीक्रेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के ‘नवोदय’ कार्यक्रम में बस्तर अंचल के दंतेवाड़ा जिला के आदिवासी युवाओं में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रुचि पैदा करने के लिए एक दशक से भी अधिक प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों की उत्कृष्टता हेतु देशभर के नामी-ग्रामी विशेष व्यक्तित्व को दिए जाने वाला संदर्भित विशिष्ट सम्मान जो कि सामाजिक उत्थान के लिए प्रदान किया जाता है, वैभव प्रताप सिंह और आस्था सिंह को उनकी एक दशक से भी अधिक अथक सेवा हेतु मानद डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस एस के जैन चेयरमैन एन सी एम ईआई , विशिष्ट अतिथि नकुल पराशर निदेशक विज्ञान प्रसार भारती नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ . एस के सिंह आईजी रेलवे, विशिष्ट अतिथि डॉ. नाहर सिंह संयुक्त निदेशक राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनन कौशल निदेशक भारतीय पर्यटन विकास निगम भारत सरकार नई दिल्ली , विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार बाल्यान उपनिदेशक शिक्षा दिल्ली नगर निगम नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि हरीश यादव सहायक निदेशक एम एस एम सी भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि रोहित पांडे संयुक्त सचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सहारे एचओडी भौतिक शास्त्र प्रभाग दिल्ली यूनिवर्सिटी की उपस्थिति में विशिष्ट कार्यक्रम में मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई।
वैभव प्रताप सिंह और आस्था सिंह की इस उपलब्धि पर समस्त कौशिक परिजन , राठौर परिजन, मित्रगण एवं शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
दंतेवाड़ा, 21 नवम्बर। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 एवं पुलिस विभाग के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 20 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती थीम पर कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक शिल्पी शिलानाथ के द्वारा बाल अधिकार चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन सेवा नम्बर 1098 की जानकारी दी गयी। जिला चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती प्रोग्राम के प्रथम दिवस शासकीय आवासीय पोटा केबिन चितालूर के बच्चों एवं स्कूली किशोर बालक-बालिकाओं को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर दोस्ती थीम पर कार्यक्रम मनाया गया। इसी क्रम में कासोली बालक पोटा केबिन, बारसूर स्वामी आत्मानंद स्कूल, कन्या हाई स्कूल कुआकोंडा, स्वामी आत्मानंद स्कूल कटेकल्याण एवं कन्या आवासीय पोटा केबिन गुमडा में चाइल्ड लाइन से दोस्ती थीम पर कार्यक्रम मनाया गया। उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी के द्वारा बाल अपराध, गुड टच-बैड टच की जानकारी, ए.एस.आई आशा सिंह के द्वारा साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्प, आनलाइन सेफ्टी एवं पुलिस सहायता नंबर 100 की जानकारी, नवा बिहान परियोजना संरक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर संगीता देवांगन के द्वारा घरेलू हिंसा का बच्चों में प्रभाव की जानकारी दी गई।
दंतेवाड़ा, 21 नवम्बर। सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिले के हाई स्कूल मैदान में 24 नवम्बर से तीन दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत की जाएगी। इस आयोजन के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में विकासखण्ड स्तर पर विजेता खिलाड़ी 14 पारंपरिक खेलों में 18 वर्ष तक में कुल 532 बालक, बालिकाएं 18 से 40 वर्ष तक के कुल 553 युवक, युवतियां, 40 से ऊपर कुल 78 पुरुष एवं महिलाएं तीन आयु वर्ग खेल में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
विजेता खिलाड़ी संभाग स्तर पर 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अपना हुनर दिखायेंगे। बैठक में एसडीएम कुमार बिस्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 20 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड मुख्यालयों में समस्त विभागों की बैठक ली जाती है। जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
इसी क्रम में कलेक्टर विनीत नंदनवार नेंं विकासखण्ड कुआकोंडा में खंड स्तरीय बैठक ली। इस दौरान कुआकोंडा में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने पूर्व में लिए बैठक में दिए गए निर्देश में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय सीमा में करने के निर्देश दिए।उन्होंने पटवारियों से बी1 का वाचन के संबंध में जानकारी लेते हुए समय से बी1 का वाचन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में प्रकरणों को पूर्ण करें। कोई भी प्रकरण लंबित न हो। कलेक्टर ने सुपोषण केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि आश्रम छात्रावासो में बच्चों को पौष्टिक आहार दें। आश्रम छात्रावासों में बच्चों को घर जैसा परिवेश दें। उन्होंने आश्रमों में साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित रखने, स्वास्थ्य पंजी संधारण करने निर्देश दिए। साथ ही किचन गार्डन तैयार करने की बात कही। बैठक में 2 अधीक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए वर्षों से लंबित कार्यों में प्रगति लाने को कहा। गोबर खरीदी से संबंधित जानकारी लेते हुए गौठानो में गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कंपोस्ट बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सचिवों से गौठानों में पशुओं के लिए समुचित मात्रा में चारे की प्रबंध करने के लिए पशुपालकों एवं किसानों के द्वारा पैरादान करने की भी बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर वहां के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। किसान क्रेडिट कार्ड, धान के बदले अन्य फसल लेने, फलदार वृक्ष लगाने, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने प्रोत्साहित करें।
विभिन्न मदों अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमानुसार भवनों का निर्माण करने आदेश दिए। उन्होंने वर्षों से लंबित कार्यों पर सख्ती दिखाते हुए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में गर्भवती पंजीयन, एएनसी जांच की जानकारी लेते हुए समय से जांच कर पंजीयन करने साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और जनपद सीईओ प्रमुख रूप सेेे मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 नवंबर। लौह नगरी बचेली में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस वजह से निर्धन असहाय गरीब परिवारों को कठिनाइयों को देखते हुए बचेली नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव के द्वारा कंबल वितरण किया गया। नगर पालिका वार्ड क्रं 10 पुराना मार्केट लेखा पारा में 40 लोगों को कंबल वितरण किया गया।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बचेली पालिका अध्यक्ष ने जब कंबल वितरण करने अचानक पहुंची तो वार्ड क्रमांक 10 के निर्धन परिवार खुश हो गए। कंबल पाकर गरीब परिवार खुश होकर बचेली के नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
दंतेवाड़ा, 20 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड मुख्यालयों में समस्त विभागों की बैठक ली जाती है। जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
इसी क्रम में कलेक्टर विनीत नंदनवार नेंं विकासखण्ड कुआकोंडा में खंड स्तरीय बैठक ली। इस दौरान कुआकोंडा में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 नवंबर। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन की अभिनव पहल निदान का कुआकोंडा विकासखंड के गढ़मिरी गांव से आरंभ हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि निदान शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन ग्राम स्तर में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को निराकृत करेगा। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम शनिवार को गढ़मिरी पहुंची। कलेक्टर नें ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं द्वारा लाभान्वित होने की अपील की।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनेक मांगे की, जिसका उन्होंने मौके पर ही निराकरण कर दिया।
माशा और मनोज को सहायता
कलेक्टर को गांव के माशा -पिता हिड़मा के रोग ग्रस्त होने की जानकारी मिली। जिस पर कलेक्टर ने माशा के रायपुर में उपचार कराने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में गांव के मनोज को शिक्षा में आर्थिक समस्याएं सामने आ रही थी कलेक्टर ने मनोज की शिक्षा हेतु हर संभव सहायता की घोषणा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम और अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 19 नवम्बर। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पशु चिकित्सा विभाग के सहायक ग्रेड-1 व्ही.पी.शोरी को शासकीय कार्य में रूकावट, अभद्र व्यवहार तथा अनुशासनहीनता एवं अशोभनीय कृत्य करने के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम-1966 के नियम 9(1) में निहित प्रावधान के तहत निलंबित किया है। निलंबन अवधि में शोरी का मुख्यालय पशु चिकित्सालय बारसूर निर्धारित किया गया है।
बुनियादी सुविधाओं से होगा लैस
दंतेवाड़ा, 18 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा दंतेवाड़ा के सर्वाधिक रमणीय पर्यटन स्थल सातधार में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके फलस्वरुप पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा होगा।
कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गुरुवार को सातधार का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग करते हुए दर्शनीय बिंदु का निर्धारण किया। जहां से समूचे सातधार का आकर्षक नजारा नजर आएगा। इसी कड़ी में उन्होंने इंद्रावती नदी के जोखिम भरे स्थानों में बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। जिससे नदी में डूबने की घटनाओंं को रोका जा सके। कलेक्टर ने शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सातधार पहुंचने की सडक़ को पक्की बनाने की बात कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 नवम्बर । भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े लिखे बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा गांव में ही स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर जिले के बेरोजगार महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासीय एवं निशुल्क किया जाता है।
दंतेवाड़ा स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जाने वाला कार्यक्रम है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 महिलाएं एवं युवतियां सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा विभिन्न खेलों के माध्यम से उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान युवतियों को दंतेवाड़ा जिले में स्थित डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री व लाइवलीहुड कॉलेज में स्थित शक्ति गारमेंट केन्द्र का भ्रमण भी कराया गया।
30 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का लिखित एवं मौखिक परीक्षा लिया गया, जिसमें सभी उत्तीर्ण रहे। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव ने अपना अनुभव साझा करते हुए सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार और प्लेसमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किया।
प्रशिक्षण ले रही गंगी ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए भटकने की अपेक्षा स्वयं का व्यवसाय शुरू करना आत्मनिर्भर बनना ज्यादा अच्छा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से अनेक प्रकार की वस्त्रों की सिलाई करना सीखा। इस कार्यक्रम में डायरेक्ट सिंकु, धनंजय टंडन, ओम प्रकाश साहू फैकल्टी तथा प्रशिक्षक ऑफिस स्टॉफ, प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 नवंबर। आज एक महिला ने पति की दूसरी पत्नी की हत्या कर थाना पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार घटना नगर के वार्ड क्रं. 5 की है। शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 बजे एनएमडीसी में कार्यरत देवा भास्कर की पहली पत्नी सुखमती सुक्को भास्कर ने वार्ड 5 में रह रही दूसरी पत्नी मीना मंडावी की बंडा से मारकर हत्या कर दी।
मीना वार्ड क्रं. 5 में किराये के मकान में रहती थी। हत्या के बाद सुखमती बचेली थाना पहुंचकर खुद को सरेंडर किया। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोविंद यादव टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को अपोलो अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला मीना एनएमडीसी सिविल विभाग में लेबर सप्लाई का काम करती थीं। उसके 2 लडक़ी व एक लडक़ा है, जो अपने नाना-नानी के पास रहते हंै। मीना के पहले पति सुमारू की 4 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। पिछले 7 माह से सुरेन्द्र यादव के घर में किराये में रह रही थी।
प्रत्यक्षदर्शी उत्तम दास ने बताया कि उसने देखा कि सुखमती बंडा से मार रही है। रोकने पर मुझे भी बंडा दिखाने लगी तो डर के मैं पीछे हो गया।
दंतेवाड़ा, 18 नवंबर। आस्था विद्या मंदिर में चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत जावंगा में संचालित आस्था विद्या मंदिर में विगत माह उपकरण चोरी हो गए थे। उक्त चोरी में शामिल दो आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि चोरी में शामिल दो आरोपी भानपुरी में देखे गए। इसके आधार पर गीदम पुलिस की टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ढूंढ निकाला।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया। इनकी शिनाख्त कृष्णा गौड उर्फ कृष्णा सोनी (32 वर्ष)के रूप में हुई, वहीं एक अन्य आरोपी की पहचान प्रहलाद उर्फ गोलू (29 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 प्रिंटर बरामद किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 नवम्बर। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय खेलों का आयोजन आरंभ हुआ। इसी कड़ी में विकासखंड कुआकोंडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में खेलों का आयोजन हुअ
ा। समारोह का शुभारंभ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम को पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष खेल भावना से खेलने की अपील की।
इस दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ, इनमें कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रमुख हंै। इन खेलों के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी वीणा सिंह, बीआरसी राम कुमार मोहंती और एबीईओ सौरभ राठौर मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 नवंबर। आस्था विद्या मंदिर में चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत जावंगा में संचालित आस्था विद्या मंदिर में विगत माह उपकरण चोरी हो गए थे। उक्त चोरी में शामिल दो आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि चोरी में शामिल दो आरोपी भानपुरी में देखे गए। इसके आधार पर गीदम पुलिस की टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ढूंढ निकाला।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया। इनकी शिनाख्त कृष्णा गौड उर्फ कृष्णा सोनी (32 वर्ष)के रूप में हुई, वहीं एक अन्य आरोपी की पहचान प्रहलाद उर्फ गोलू (29 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 प्रिंटर बरामद किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 नवंबर। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने स्वास्थ्य केंद्रों का गुरुवार को जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने गीदम विकासखंड अंतर्गत कारली स्थित आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और फरसपाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, वार्ड, स्टॉफ कक्ष का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के आधार पर तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में उपस्थित सीएचओ, आरएचओ से हॉस्पिटल में संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी ली। गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच के साथ ही आरसीएच पोर्टल में गर्भवती माताओं एवं लक्ष्य दम्पति पंजीयन के संबंध में भी पूछा।
इसके उपरांत फरसपाल पहुंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया। अस्पताल पहुंच उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजी देखी। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने दवाइयों के स्टॉक उपलब्धता के बारे में पूछते हुए रजिस्टर मेंटेन व ऑनलाइन एंट्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्टोरेज रूम, चिकित्सक कक्ष, जैसे अन्य कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौसमी बीमारी को देखते हुए आने वाले मरीजों की जानकारी भी ली। साथ ही अस्पताल में आये हुए मरीजों से चर्चा कर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में पूछा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव और डब्ल्यूएचओ से कुमार गौरव मुख्य रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 17 नवंबर। जिले में पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने की असीम संभावनाएं हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में बुधवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार ढोलकल पर्वत पर पहुंचें।
उन्होंनें वहां स्थापित प्राचीन गणेश मूर्ति का दर्शन किया। यहां की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ ही गणेश प्रतिमा को और बेहतर संरक्षित करने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने ढोलकल में पर्यटक के लिए सुविधाएं बढ़ाने की भी बात कही। जिसमें यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था अन्य जरूरी सुविधाएं तथा पर्वत से मूर्ति तक पहुँचने के लिए बोर्ड लगवाने की चर्चा भी की गई।
जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास से जहां अब इस इलाके का बेहतर विकास होने से ढोलकल वृहद रूप से पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभर कर आएगा। जिससे यहां अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग यहां पर्यटन स्थलों को देखने के लिए पहुचेंगे साथ ही इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और वर्ष भर पर्यटक ढोलकल पहुंच मनमोहक नजारे का आनंद ले पाएंगे। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 नवंबर। नगर पालिका बचेली के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने भूमिपूजन किया। इन सभी कार्यों की लागत लगभग 60 लाख रूपये है।
इस दौरान पालिका सीएमओ आईएल पटेल, इंजीनियर गौरव साव, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, गुड्डा साव, उस्मान खान, फिऱोज़ नवाब, अपु कुंजाम, मनोज सहा, रीना दुर्गा, रघु, ब्रम्हा सुनानी सहित अन्य पार्षद व एल्डरमैन मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा , 17 नवम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने पदस्थापना के बाद जिले के समस्त विकासखंड में संचालित विकासखंड शिक्षा कार्यालय, खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान विकासखण्ड गीदम में संचालित सक्षम आवासीय विद्यालय, आस्था विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जावंगा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कारली, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम आदि का निरीक्षण किया गया। विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय, खण्ड स्त्रोत समन्वयक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों को नियमित उपस्थिति के साथ ही निर्धारित समय पर संस्था में उपस्थित होने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक श्याम लाल शोरी और राजेंद्र पांडे मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 नवंबर। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिले मिली। पुलिस थाना अरनपुर अंतर्गत जन मिलिशया और चेतना नाट्य मंडली सदस्या को हिरासत में लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी। कुछ संदिग्ध नक्सली विचरण कर रहे हैं। जिला आरक्षी बल कें जवानों की टीम नहाड़ी की ओर तलाशी अभियान में लगी थी। इसी दौरान दो संदिग्ध महिलाएं छिपने लगीं।
पुलिस ने दोनों महिलाओं से कड़ाई से पूछताछ की। जिस पर उनकी शिनाख्त सोनी पोडियाम और नंदे मांडवी के रूप में हुई। सोनी जन मिलिशिया सदस्या और नंदे चेतना नाट्य मंडली सदस्य के तौर पर सक्रिय थीं। दोनों महिला नक्सलियों के खिलाफ अरनपुर थाने में अपराध अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।