दन्तेवाड़ा

गंभीरता से करें मतगणना, प्रशिक्षण में दिए निर्देश
31-May-2024 10:35 PM
गंभीरता से करें मतगणना, प्रशिक्षण में दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 31 मई। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आगामी मंगलवार को डाइट परिसर स्थित मत गणना स्थल में सबकी निगाहें लगी रहेंगी।

इसी क्रम में मतगणना कार्य में लगे गणना सुपरवाईजर, सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर का आज द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से दिया गया।

इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से मतगणना दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए गये। प्रशिक्षण में मतगणना हेतु कंट्रोल यूनिट का हैंड्स ऑन भी करवाया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी तिवारी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन दायित्व में मतगणना कार्य भी महत्वपूर्ण है। इस दायित्व को निभाने के लिए जो अवसर मिला है, उसे समन्वय एवं आपसी समन्वय के साथ संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण में बताए गए नियमों एवं निर्देशों को गंभीरतापूर्वक समझें और प्रत्येक बारीकी को सीखें, ताकि अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी उम्दा से निर्वहन कर सकें। साथ ही किसी भी प्रकार की शंका होने पर सवाल करें और पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होकर मतगणना दायित्व को निभाएं।

 प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, पूरी संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई और मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में जहां कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। वहीं मतगणना दलों के शंकाओं का समाधान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news