दन्तेवाड़ा

मुठभेड़ में मारे गए 31 लाख के 8 ईनामी नक्सली
26-May-2024 10:55 PM
मुठभेड़ में मारे गए 31 लाख के 8 ईनामी नक्सली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 26 मई। संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा बीजापुर और नारायणपुर की सीमावर्ती क्षेत्र में विगत सप्ताह मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया गया था। पुलिस द्वारा उक्त नक्सलियों की रविवार को पहचान की गई। इसमें 31 लाख रुपए के नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।

डिविजन एरिया कमेटी सदस्य विद्या कावड़े  5 लाख की इनामी नक्सली, निवासी ग्राम कुरुसबेड़ा, थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर, अर्जुन मंडावी, पूर्वी बस्तर डिवीजन आमडई एरिया कमेटी सदस्य - 5 लाख का इनामी, निवासी ग्राम सालेपाल थाना मालेवाही जिला बस्तर, रामवती कोवासी उर्फ सरिता कश्यप पूर्वी बस्तर डिवीजन आमदई एरिया कमेटी सदस्य - 5 लाख रूपए इनामी, निवासी ग्राम बेड़मा थाना मर्दा पाल जिला कोंडागांव, मंगली परसा उर्फ आसमती, इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून 16 -  सेक्शन कमांडर 5 लाख रुपए इनामी, निवासी ग्राम बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, तुलसी कश्यप पूर्वी बस्तर डिवीजन आमदई एरिया कमेटी सदस्य - 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली, निवासी ग्राम कचनार थाना  मालेवाही जिला बस्तर प्रमुख रूप से शामिल हंै।

इसी कड़ी में इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत लोकल गोरिल्ला स्क्वाड मेंबर सुखदेव निवासी ग्राम वेंगेल थाना जांगला जिला बीजापुर, बुगुर ज्रुर्री, इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत लोकल गोरिल्ला स्क्वाड मेंबर, निवासी ग्राम आलवाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर और मंगलू जुर्री - इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून - 16 सदस्य 2 लाख रुपए ईनामी शामिल हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news