दन्तेवाड़ा

शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप
30-May-2024 9:59 PM
शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप

बच्चे पेंटिंग, डांस, ड्रामा सीख रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 30 मई। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा अभिनव पहल करते हुए बचेली के शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में ‘‘मस्ती की पाठशाला’’ के अंतर्गत समर कैंप का आयेाजन चल रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयेजित इस कैंप में बच्चों को आट्र्स, पेटिंग, ड्राइंग, डांस, ड्रामा सिखाया जा रहा है। कैंप के दूसरे दिन सरस्वती माध्यमिक हायर सेंकेडरी स्कूल के प्रागंण में खेल गतिविधियों से और जुंबा नृत्य से प्रारंभ हुआ।

खेल में बच्चों के द्वारा घोड़ा लगाम, गमछा पत्थर, पिट्टुल गतिविधि हुई, जिसमें बच्चों ने मजे से आनंद लेकर भाग लिया। इसके साथ ही कुछ उत्साही बच्चों ने भजन और छत्तीसगढ़ी गीत का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें बच्चे ने मन मोह लिया। गुरूवार को स्थानीय त्यौहार आमापंडूम, नवा खाई बीज पंडूम का कार्यक्रम हुआ। जिसमें पालकों ने स्थानीय त्यौहार का महत्व प्रदर्शैन के माध्यम से व्यक्त किया तथा बच्चों ने सहभगिता दी।

प्राचार्य डीके सोनी ने बताया कि 27 मई से शुरू हुए इस कैंप का समापन 5 जून को होगा। कैंप का उदेश्य बच्चों का मनोरंजन के साथ स्वस्थ वातावरण में उनकी छिपी हुई प्रतिभा को उभारना और उनमे आत्मविश्वासन को बढ़ावा देना है।

खेल गतिविधियों में गुब्बारा फुलाना, बाल्टी में गेंद डालना, लेग क्रिकेट, मेहंदी, जैविक खाद बनाना, नृत्य, गायन, रंगोली, पेंटिंग सिखाया जा रहा है। प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकंडरी के बड़ी संख्या में बच्चे भाग ले रहे है। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथ में रेड प्वाइंट लगाकर स्वच्छता और जागरूकता के संदेश दिया। अंत में बच्चों को गर्म स्वादिष्ट अलग-अलग व्यंजन का नाश्ता प्रदान किया जा रहा है एवं प्रत्येक दिन उत्साह और उमंग के साथ समाप्त हो रहा है।

इस कैंप में प्रधान अध्यापिका माधुरी देवांगन, सरिता यादव, जारिन खातून, सुमित्रा चौधरी, चंद्रकला ठाकुर, मीना डॉली दयाल, लक्ष्मी कुंजाम, सुंदर लाल देशमुख, डीके सोनी, एसकें टंडन, उर्वशी सोनी व अन्य शिक्षिकाओ द्वारा कैंप संपन्न कराया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने समर कैंप को आज 31 मई से स्थगित किया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news