दन्तेवाड़ा

माधव सेवा समिति ने पत्रकारों का किया सम्मान
26-May-2024 10:51 PM
माधव सेवा समिति ने पत्रकारों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 26 मई। माधव सेवा समिति द्वारा सूचना तंत्र के जनक सृष्टि के प्रथम पत्रकार महर्षि नारद मुनि की  जयंती के उपलक्ष्य में किरंदुल के बीआईओपी स्कूल के सभागार में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

माधव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर से अनेक पत्रकारों को बुलाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुभारंभ उपस्थित मुख्य वक्ता कृष्णमुरारी त्रिपाठी ‘अटल’ (साहित्यकार, स्तंभकार, एवं पत्रकार), मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पद्यमनाभ नाईक, बी के माधव (उपमहाप्रबंधक कार्मिक), किशन सिंह आहूजा (महाप्रबंधक वर्क्स), वाई वी राघवेलु (महाप्रबंधक एएमएनएस), डॉ. तेजप्रकाश, रामचंद्रन, जितेंद्र सिंह भदौरिया (अध्यक्ष माधव सेवा समिति) आजाद सक्सेना (अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ), फगनू राम वेग द्वारा महर्षि नारद मुनि के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

रायपुर से पधारे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्णमुरारी त्रिपाठी ने कहा कि सृष्टि के पहले पत्रकार के रूप में महर्षि नारद मुनि को जाना जाता है।

उन्होंने अपने जीवन में सूचनाओं का जो भी आदान प्रदान किया, वो हमेशा लोगों के हित को ध्यान रखते हुए किया। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है।

अटल ने पत्रकारों से देश को सही दिशा देने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।दंतेवाड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में काम करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते।अन्य सभी वक्ताओं ने महर्षि नारद मुनि की जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान माधव सेवा समिति द्वारा जिले के सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में सफलतापूर्वक मंच संचालन बी एल तारम द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news