कारोबार

महामारी के बावजूद एसआरएम में 7111 से ज्यादा नौकरियों के आफर, सबसे ज्यादा पैकेज 35 लाख
11-Jun-2021 1:56 PM
महामारी के बावजूद एसआरएम में 7111 से ज्यादा नौकरियों के आफर, सबसे ज्यादा पैकेज 35 लाख

कट्टनकुलाथुर, 11 जून। एसआरएमआईएसटी में करियर सेंटर में निदेशक एन वेकंटा शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में जहां एक तरफ नौकरियों की किल्लत है तो वहीं दूसरी तरफ 2021 में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को 7111 से ज्यादा नौकरियों के मौके उपलब्ध कराये हैं, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह सभी नौकारियों के आफर बड़ी-बड़ी विश्वस्तरीय आईटी कंपनियों की तरफ से आये हैं।

श्री शास्त्री ने बताया कि इस जॉब आफर में सबसे ज्यादा पैकेज 35 लाख रूपये सालाना का बेंगलुरू बेस्ड कंपनी वर्कइंडिया इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड सविर्सेज ने दिया है। महामारी के इस दौर में 600 से ज्यादा कंपनियां वचुर्अली कैंपस में आ चुकी हैं। वहीं जून 2021 तक और ज्यादा कंपनियों के आने की संभावना बरकरार है।

श्री शास्त्री ने बताया कि कट्टनकुलाथुर में एसआरएम के सभी मोदीनगर, रामापुरम् और वाडापलानी के छात्रों के लिये केंद्रीयकृत प्लेसमेंट प्रक्रिया को आयोजित किया गया था। एसआरएम के कॉस्मोपोलोटिन कंपोजिन कल्चर और छात्रों की गुणवत्ता को देखते हुये मुख्य कंपनियों ने यहां से छात्रों का चुनाव किया है। सुपर ड्रीम 10 लाख सालाना और ड्रीम पांच लाख रूपये सालाना तक के करीब 2000 नौकरियों के आफर विद्यार्थियों को दिये गये हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को कंपनियों ने कोर इंजीनियरिंग सेक्टर के लिये भी चुना है। पहले दिन काग्नीजेंट ने 1018, टीसीएस ने 983, विप्रो ने 634, इंफोसिस ने 602 नौकरियों के आफर दिये।

श्री शास्त्री ने बताया कि  इसके अलावा वर्कइंडिया, मोटरक्यू, अमेजॉन, डीई शॉ, पेपल, डायरेक्ट आई, बार्कलेज, एमडिस, नीलसन, कॉमवॉलेट, ओरेकेल, एडोब, कैपजैमिनी, डियोलॉयट, बैंक आफ अमेरिका, जेडएस एसोसिऐट, प्रैक्टल एनॉलिटिक्स, ईवाई और दूसरी बहुत सी कंपनियों ने प्लेसमेंट के आफर दिये हैं। इसके अलावा कोर इंजीनियरिंग सेक्टर में हीरोमोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एकेजोनोबेल, एचयूएल, आईएफबी, सीमंस, टाइटन, सीएट, हिटाची एबीबी, फिएट, लिंडे, सानाइडर, टाटा केमिकल, एलएंटी ग्रुप, कमिंस, केपीआईअी, अडानी ग्रुप, नीलकमल समेत कई कंपनियों ने नौकरियों के आफर दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news