कारोबार

पहले मतदान फिर दुकान की चेम्बर में शपथ
16-Apr-2024 2:13 PM
पहले मतदान फिर दुकान की चेम्बर में शपथ

रायपुर, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स ने बताया कि जिलाधीश श्री गौरव कुमार सिंह जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप जी एवं असिस्टेंट कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद की उपस्थिति में व्यापारियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई चेम्बर ने बताया कि व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने जिलाधीश गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप  एवं असिस्टेंट कलेक्टर अनुपमा आनंद की उपस्थिति में 15 अप्रेल को चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में निर्वाचन आयोग के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया।

चेम्बर ने बताया कि  बैठक में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने कहा कि व्यापारी वर्ग का विकसित सभ्य समाज एवं आर्थिक योगदान के साथ-साथ स्वस्थ शासन की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। लोकतंत्र के महापर्व में व्यापारियों की भागीदारी शत-प्रतिशत हो।

श्री पारवानी  ने कहा कि व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा जागरूक है। चेम्बर द्वारा लोकसभा में अधिक मतदान की जागरूकता हेतु व्यापारिक एसोसियेशनों को एक-एक मुहर (सील) दी गई है जिसे जागरूकता अभियान के अतंर्गत वे अपने- अपने एसोसियेशन में बनवाकर देंगे, जिसे वे अपने बिल, लेटरपेड में मतदान हेतु अपील का मुहर (सील) अवश्य लगायें जिससे ग्राहक एवं व्यापारी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा सकेगी। संगठन अपने एसोसियेशन में  बैठक लेकर फेसबुक आई.डी., व्हाट्सएप, डी.पी. आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। 

चेम्बर ने बताया कि मतदान हेतु मैं, मेरा परिवार, मेरा कर्मचारी एवं उनके परिवार के मतदान को ध्यान में रखकर शत्-प्रतिशत मतदान अवश्य करवायें तथा सभी व्यापारियों से अपील है कि मतदान दिवस दोपहर 1 बजे के पश्चात् ही दुकान खोलें।  जिलाधीश डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि पूरे देश में यह मैसेज जाना चाहिये कि छत्तीसगढ़ में इस बार अधिक मतदान हुआ है। 

उन्होंने व्यापारिक एसोसियेशन के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपना मतदान अवश्य करें एवं शत्-प्रतिशत मतदान करवायें। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में मतदान कम होता है । सबका उद्देश्य यही हो कि सबसे ज्यादा मतदान हो परंतु आपका कोई भी उद्श्य किसी दल विशेष की तरफ झुका हुआ नहीं होना चाहिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news