कारोबार

मैक में स्टॉर स्टूडेंट्स का किया गया सम्मान
13-Jun-2021 1:58 PM
मैक में स्टॉर स्टूडेंट्स का किया गया सम्मान

रायपुर, 13 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) में वार्षिक पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। वर दे वीणा वादिनी की गुंज एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस वर्ष कोरोना काल के, इन परिस्थितियों में यह आयेजन ऑनलाईन माध्यम के द्वारा किया गया। कॉलेज में प्रतिवर्ष विविध विषयों एवं संकाययो में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का आगमन होता है। 

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची मे अपना विशिष्ट स्थान बनाने के साथ-साथ कॉलेज में भी विभिन्न गतिविधियों एवं क्षेत्रों मे अपना स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत दिया जा रहा है। इस वर्ष भी, आज वितरित होने वाले पुरस्कार न सिर्फ उन विद्यार्थियों को पहचानने के लिए दिए जा रहे हंै जिन्होंने अपने शैक्षण्कि एवं अशैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बल्कि उन छात्रों को भी सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं शिक्षा के अलावा दूसरे क्षेत्रों में खुद को प्रेरित कर रहे है। 

इन विद्यार्थियों में ऐसे गुण समायोजित है, जिनसे ने केवल उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी सफलता से हमारे कॉलेज एवं उनके पालकों का नाम भी रौशन होगा। आज का यह समारोह न सिर्फ कॉलेज के विद्यार्थियों की उपलब्ध्यिों का जश्न मनाने के लिए है, बल्कि मूल्यों और नैतिकता को सम्मान देने के लिए, जो ये पुरस्कार विजेता प्रदर्शित करते है। अनुशासन और सीखने के लिए उत्साह जैसी भावनाओं को, इस कार्यक्रम में कॉलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ रनरअप छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। 

पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने स्टार अवार्ड से सम्मानित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के अवार्ड हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देते हैं जिनको अवार्ड मिला है, जीवन में वे अच्छे से अच्छा करेंगे। चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने कहा कि जिन्होंने भी मैक बेस्ट का खिताब पाया है, वे विद्यार्थी अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं, अब उन्हें आगे इस सम्मान को बरकरार रखने एवं ऊंचाईयों को छुने की प्रेरणा सभी को देना हैे। सिर्फ एक क्षेत्र में बढऩे से नहीं होता, चहुँ ओर विकास महत्वपूर्ण होता है। मैक में पढऩे वाले विद्यार्थियों में पुराने संस्कार के साथ नवीन ऊर्जा स्त्रोत भी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news