कारोबार

मैक द्वारा कोरोना छात्रवृत्ति
20-Jun-2021 12:50 PM
मैक द्वारा कोरोना छात्रवृत्ति

रायपुर, 20 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रदेश का अग्रणी महाविद्यालय है। प्रबंधन द्वारा निरंतर समाज कल्याण का कार्य किया जाता रहा है। स्थापना वर्ष से ही विभिन्न श्रेणियों में निरंतर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती रही है। उक्त छात्रवृतित्तयों को अलग-अलग वर्गों में वर्गीकृत किया गया है जिसका लाभ प्रत्येक श्रेणी में विद्यार्थियों को प्राप्त होता है। 

जैसा कि सर्वविदित है कि कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग मुसीबतों का सामना कर रहा है, इस परिस्थिति में कई विद्यार्थियों ने अपने पालकों को खोया है व अपने भविष्य हेतु चिंतित हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधन इस वर्ष छात्रवृत्ति की नयी योजनाएं प्रदान कर रहा है जिसके अंतर्गत निम्न योजनाओं को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है-अग्रसेन सुकन्या छात्रवृत्ति, अग्रसेन दिव्यांग छात्रवृत्ति, अग्रसेन कल्याण छात्रवृत्ति। 

अग्रसेन सुकन्या छात्रवृत्ति कोरोना महामारी के इस विकट समय में लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस परिस्थिति में मैक द्वारा एक प्रयास है जिसमें जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य कन्याओं को उच्च स्तर पर शिक्षा प्राप्त कराना है। 

महाविद्यालय पूर्व ही 'उड़ान' के अंतर्गत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर मैक बेस्ट, मैक स्टॉर स्टूडेंट एवं प्रत्येक क्लास टॉपर को फीस में प्रतिवर्ष छूट प्रदान की जाती हैं मैक प्रबंधन हमेशा से शिक्षा व सामाजिक स्तर बेहतर करने में प्रयासरत रहता है। कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल एवं सभी आदरणीय ट्रस्टीस छात्र-छात्राओं के हित में हमेशा अग्रसर रहते हैं। प्रबंधन के द्वारा छात्रों के हित में लिय गए निर्णयों को कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक लागू किया जाता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news