कारोबार

मैक में लैंगिक समानता की शपथ
16-Jul-2021 12:56 PM
मैक में लैंगिक समानता की शपथ

रायपुर, 16 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी ने बताया कि मैक ने जेसीआई रायपुर मैक युनाईटेड ने ट्रांसजेंडर को प्रोत्साहित करने के लिए टे्रनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। टे्रनिंग प्रोग्राम के प्रशिक्षक बहु प्रतिभाशाली गतिशील महिला जेसीआई सेनेटर रूपाली दुबे थीं व मुख्य अतिथि जेसीआई इंडिया जोन-9 के कोविड आर्मी जेसी एडव्होकेट अमितेश पाठक जोन निदेशक थे। 

डॉ. जनस्वामी ने बताया कि जेसी आई द्वारा 15 जुलाई को गरिमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में जेसीआई के सदस्यों ने लैंगिक समानता के बारे में बोलने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करके इसे मनाया है। जेसीआई इंडिया में यह पहली बार था कि लैंगिक समानता का एक मजबूत संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जेसीआई रायपुर मैक युनाईटेड ने इस दिन शपथ लेकर एक बडा कदम उठाया है और लोगों को लैंगिक समानता के बारे में जागरूक किया।

सेनेटर दुबे ने बताया कि समाज में न सिर्फ  पुरूष महत्वपूर्ण है बल्कि महिलाओं का सहयोग पुरूष के बराबरी में है। उन्होंने न केवल महिलाओं और पुरूषों के विषय में बोला बल्कि ट्रांसजेंडर के हित में भी चर्चा की। उन्होनें बताया कि समाज में ज्यादातर महिलायें किसी भी कार्य को लोग क्या कहेंगे सोचकर अपने कदम पीछे कर लेती है। जिसके कारण वह अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाती। 

सेनेटर दुबे ने बताया कि इसके लिए सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी महिलाओं को आगे बढने में सहयोग करें। फिर एक गाना के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को अपने कम्फर्ट जोन से निकल कर प्रगति की ओर बढऩे का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मैरी कॉम, कल्पना चावला, वीना सिन्द्रे की उपलब्धियों को बताते हुए तथा कुछ विडोयो क्लिपिंग के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम राजेश अग्रवाल चेयरमैन मैक व प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। अध्यक्षता जेसी स्पर्श लखीना ने की, निर्देशक जेसी अब्बास कपासी व एमओसी जेसी रूचिका कापसे थी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जेसी प्रेक्षा सोंडागर द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news