कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में नए-वर्तमान विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत शुल्क छूट
21-Jul-2021 1:59 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में नए-वर्तमान   विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत शुल्क छूट

रायपुर, 21 जुलाई। अग्रसेन महाविद्यालय में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह छूट सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों के साथ ही वर्तमान में अग्रसेन महाविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों को भी अगले वर्ष या सेमेस्टर में प्रवेश लेने पर भी दी जाएगी।

महाविद्यालय का संचालन करने वाली  महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति की बैठक में निर्णय का औपचारिक रूप से अनुमोदन किया गया।  इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि  समिति ने इस तथ्य को एकमत से स्वीकार किया कि कोरोना संकट के कारण प्राय: सभी लोगों को आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है।

 साथ ही अग्रसेन महाविद्यालय के लक्षित युवाओं में से अधिकांश अभ्यर्थी निम्न-मध्यम वर्गीय समुदाय से सम्बंधित होते हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रबंध समिति ने इस वर्ष शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों का कुल शुल्क भी अपेक्षाकृत रूप से कम है।

 इसके साथ-साथ शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत छूट देने का लाभ मिलने से सभी छात्रों को काफी हद तक आर्थिक सहायता मिल सकेगी। प्राचार्य ने यह भी बताया कि अग्रसेन महाविद्यालय में आने वाले छात्रों को अन्य प्रकार से भी कोई आर्थिक समस्या होने पर उसका भी समाधान करने और सहयोग करने का प्रयास किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news