कारोबार

सीईवी-4 पूरी रेंज जीके जेसीबी मेें लांच ,पहले ही दिन 21 ग्राहकों ने खरीदा
28-Jul-2021 4:41 PM
सीईवी-4 पूरी रेंज जीके जेसीबी मेें लांच ,पहले ही दिन 21 ग्राहकों ने खरीदा

रायपुर, 28 जुलाई। ग्राहकों की सेवा में सदैव समर्पित रहने वाले जेसीबी के विश्वसनीय संस्थान जीके जेसीबी ने आज अपने 19 संस्थानों में से 5 संस्थान रायपुर, नागपुर, भिलाई, चंद्रपुर, जगदलपुर पर एक साथ जेसीबी ष्टश्वङ्क ढ्ढङ्क कंपलीट रेंज का लांचिंग किया। जेसीबी का यह नया मशीन उन्नत तकनीक से परिपूर्ण है। यह वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए और समय की बचत के साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपडेट कर बनाया गया है।

जेसीबी का यह अपडेटेड मॉडल है जो ष्टश्वङ्क ढ्ढढ्ढढ्ढ से अधिक आधुनिक व उन्नत है। इसमें ईंधन की बचत होगी साथ ही पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा। इसका ईको मैक्स 4.4 लीटर की कैपिसिटी का है और 400हृद्व टॉर्क के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस देता है जो एडवांस टेक्नोलॉजी है। इसकी इंजन की आवाज बाकी जेसीबी के इंजन की आवाज से कम देता है। अन्य जेसीबी की अपेक्षा इसमें 7 प्रतिशत मोर फ्यूल एफीसेंट ज्यादा है जिससे जेसीबी मालिकों को प्रतिवर्ष 58 हजार की बचत होती है।

जीके जेसीबी अप्रैल 2017 से जेसीबी मशीन के सेल्स एवं सर्विस के क्षेत्र में कार्य करते हुए एक नई पहचान स्थापित कर चुका है। जीके जेसीबी अपने बेहतरीन कर्मचारी एवं मशीनीकृत सुविधाओं के कारण मध्यभारत के सबसे बेहतरीन संस्थानों में गिने जाते है। जीके जेसीबी के 5000 से अधिक संतुष्ट ग्राहक है। जीके जेसीबी तुंरत रिपेयरिंग व पार्ट्स सर्विस देने वाला अग्रणी संस्था है जहां ग्राहकों व ब्रांचों के लिए 2000 से अधिक पार्ट लाइन का स्टॉक रखा गया है। ग्राहकों की सेवा के लिए 250 से अधिक प्रशिक्षित सर्विस इंजीनियर कार्यरत है और सभी सर्विस इंजीनियरों का बीएस 4 इंजन में कार्य करने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है।

जेसीबी ष्टश्वङ्क ढ्ढङ्क के लांच होते ही जीके जेसीबी के संस्थान से 21 ग्राहकों ने जेसीबी का यह अपडेटेड वर्जन खरीदा है। जीके जेसीबी ने लांच के पहले ही दिन अपने 21 ग्राहकों को जेसीबी ष्टश्वङ्क ढ्ढङ्क की चाबी सौंपकर ग्राहकों को बधाई दी। जेसीबी के खरीददार जेसीबी के ष्टश्वङ्क ढ्ढङ्क मॉडल को लेकर काफी उत्साहित है क्योकि इससे जेसीबी मालिकों को बहुत से फायदे के साथ-साथ प्रतिवर्ष 58 हजार रुपये की बचत भी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news