कारोबार

चेम्बर नवगठित कार्यकारिणी समिति प्रथम बैठक, पारवानी द्वारा चार माह कार्यकाल की जानकारी
02-Aug-2021 2:03 PM
चेम्बर नवगठित कार्यकारिणी समिति प्रथम बैठक, पारवानी द्वारा चार माह कार्यकाल की जानकारी

रायपुर, 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर की नवगठित कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आयोजित हुई।  कोरोनाकाल में दिवंगत व्यापारियों के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। 

श्री पारवानी ने नवगठित कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में अपने इस चार महीनों के कार्यकाल में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी कि हमारा दायित्व है कि हम व्यापारिक हित में कार्य करते हुए व्यापारियों की समस्याओ का निराकरण करेंगे, हमने जनजागरण अभियान के अंतर्गत मास्क, सेनेजटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पाल करने हेतु कार्य किया। चेम्बर के माध्यम से शासन प्रशासन से मिलकर लाकडाउन को अनलॉंक करवाया और चरणबद्ध तरीके से सभी व्यापार को खुलवाया गया।  दाल के स्टॉक में वृद्धि, एमएसएमई में ट्रेडर्स को शामिल किया गया। ई-कामर्स के संबंध में कर्नाटक हाईकोर्ट ने व्यापारिक हित में फैसला दिया। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात की।

अध्यक्ष ने बताया कि संवैधानिक आवश्यकताओं एवं उच्च मापदंडों को स्थापित करते हुए पिछली कार्यकारिणी समिति के द्वारा किये गये खर्चों की भी स्वीकृति देते हुए अनुमोदन किया गया। प्राप्त नये 912 सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति, 76 सदस्यों से प्राप्त आवेदन-फर्मों के नाम/स्थान/प्रतिनिधियों के नाम परिवर्तन/परिवर्धन पर विचार एवं निर्णय पश्चात स्वीकृति, 2000 रु. से अधिक से उपर के खर्च की स्वीकृति, चेम्बर कार्यालय के मरम्मत रख-रखाव हेतु खर्च की स्वीकृति,चेम्बर कार्यालय के पुराने पेपर एवं अन्य कबाड़ सामग्रियों (स्क्रेप) को बेचने हेतु स्वीकृति,चेम्बर के अनेक  बैंक खातों को बंद कर एक बैंक खाता रखने संबंधी प्रस्ताव को उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

श्री पारवानी ने पोस्ट कोविड के बाद व्यापार का स्वरूप एवं संभावित तीसरी लहर से जुड़ी सावधानियों के संदर्भ में चेम्बर द्वारा व्यापारिक संघों के माध्यम से 22 जून से लगातार राजधानी एवं पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। जिससे कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने में मदद मिलेगी। रविभवन व्यापारी संघ, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ, पंडरी महालक्ष्मी मार्केट,लायंस क्लब द्वारा 100 वैक्सीनेशन का कार्य हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि सभी संगठनों के द्वारा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाया जाये और अपने फर्म में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का स्टीकर चिपकायें जिससे कि उपभोक्ताओं का डर निकल जाये और वे आसानी से उस दुकान पर सामान खरीदी कर सके। हमें कोरोना के नियमों का पालन इमानदारी कर करना चाहिये। व्यापारीगण कोरोना का पालन करने एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक रहें, वैक्सीन जरूर लगवायें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news