कारोबार

रियलमी जीटी 5 जी भारत में प्रीमियम सेगमेंट को हिला देगा : माधव शेठ
03-Aug-2021 7:21 PM
रियलमी जीटी 5 जी भारत में प्रीमियम सेगमेंट को हिला देगा : माधव शेठ

नई दिल्ली, 3 अगस्त| स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारत में 30,000 रुपये से 45,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट को जल्द ही लाने वाला है। कंपनी ने कहा कि वह कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इस तिमाही में जीटी 5 जी सीरीज के साथ प्रीमियम सेगमेंट को तोड़ने के लिए तैयार है।

कंपनी ने जून में चुनिंदा बाजारों में रियलमी जीटी 5जी लॉन्च किया, जिसमें 6.43-इंच 120हट्र्ज सैमसंग सुपर एमोलेड डिस्प्ले और फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लेस है।

रियलमी इंडिया और यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट, रियलमी और सीईओ, माधव शेठ ने बतायाअब हम एक अच्छे फ्लैगशिप अनुभव के साथ प्रीमियम सेगमेंट को बाधित करने के लिए तैयार हैं। इस तिमाही में हम भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख श्रृंखला में रीयलमी जीटी 5 जी पेश करेंगे। इस डिवाइस को शीयर स्पीड, मास्टर डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है।

शेठ ने कहा,रियलमी जीटी 5जी में सबसे प्रीमियम 5जी प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 है, जो कि ड्यूल-टोन वेगन लेदर की विशेषता है, जो कि महीनों के अनुसंधान एवं विकास का परिणाम है। हमारा मानना है कि इस तरह के बेहतरीन उत्पाद भारत के बाजार में 5जी को अपनाने में मदद

करेंगे।

डिवाइस में एक नया नाइट पोट्र्रेट मोड और पेशेवर-ग्रेड तस्वीरें देने के लिए एआई क्षमताओं के साथ एक सोनी 64 एमपी ट्रिपल कैमरा है। यह एंड्रॉयड 12 बीटा 1 का समर्थन करने वाले पहले डिवाइस में से एक है।

5जी पहले से ही दुनिया के कई हिस्सों में एक व्यावसायिक वास्तविकता बन चुका है। जल्द ही भारत में इसे अमल में लाने के लिए तैयार है।

शेठ ने कहा, रियलमी न केवल 5जी सपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए बल्कि प्रोसेसिंग क्षमता, एआई कंप्यूटिंग क्षमता आदि में सुधार करने और शुरूआती अपनाने वालों को सभी सेगमेंट में एक समग्र अनुभव देने के लिए चिपसेट भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

वर्तमान में, रियलमी के 90 प्रतिशत आरएंडडी संसाधनों को 5जी प्रौद्योगिकी उत्पादों को विकसित करने के लिए परिवर्तित किया गया है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ रियलमी शीर्ष 5जी स्मार्टफोन ब्रांड रहा है।

रियलमी के एक्जीक्यूटिव ने कहा, हमने रियलमी स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम भी लॉन्च किया है, ताकि अधिक से अधिक यूजर्स अपने वांछित 5जी मॉडल को 70 प्रतिशत कीमत पर प्राप्त कर सकें। ये सभी मिलकर 5जी फोन को अधिक सुलभ बनाएंगे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news