कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में पोलीथिन मुक्त अभियान
04-Aug-2021 1:19 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में पोलीथिन मुक्त अभियान

रायपुर, 4 अगस्त। अग्रसेन महाविद्यालय में पोलीथिन मुक्त अभियान के तहत पर्यावरण कार्यकर्ता शुभांगी आप्टे ने महाविद्यालय के प्रयास में सहयोग करते हुए समस्त स्टाफ को कपड़े के थैले नि:शुल्क वितरित किये।  अग्रसेन महाविद्यालय में पोलीथिन उपयोग को रोकने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे भी अपने आस-पास लोगों को भी पोलीथिन बैग के बदले कपड़े के थैले इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें।     

प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय ने पोलिथिन के उपयोग को रोकने के लिए महाविद्यालय के एनएसएस केडेटों सहित अन्य विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जाते हैं और विशेष अभियान भी चलाया जाता रहा है। उन्होंने शुभांगी आप्टे  को महाविद्यालय परिवार की ओर से उनके 56 विश्व रिकार्ड के लिए विशेष रूप से बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news