कारोबार

कैट राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल बैठक आयोजित, सभी राज्यों के चुनिंदा शीर्ष व्यापारी नेता शामिल
02-Oct-2021 1:00 PM
कैट राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल बैठक आयोजित, सभी राज्यों के चुनिंदा शीर्ष व्यापारी नेता शामिल
रायपुर, 2 अक्टूबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय गवर्निंग कांउन्सिल की बैठक 30 सितम्बर-1 अक्टूबर वाराणसी में रखी गई थी।
 
श्री दोशी ने बताया कि प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों के चुनिंदा शीर्ष व्यापारी नेता शामिल रहे। ई-कॉमर्स पर सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों की विवेचना कर भविष्य की रणनीति तय किया गया। सिल्वर टच टेक्नोलॉजी पार्टनर शामिल हुए। जिसमें आने वाले समय में भारत ई-मार्किट सुविधाओं में विस्तार होगा। और व्यापारी को इसका लाभ प्राप्त होगा। भारत ई-मार्केट विश्व का सबसे बड़ा व्यापारिक पोर्टल होगा।
 
श्री दोशी ने यह भी बताया कि व्यापारियों के लिए व्यापार करने का बहुत बड़ा पोर्टल होगा। मास्टर कार्ड के सीईओ रवि अरोरा ने अमेरिका से आये और शामिल हुए। श्री अरोड़ा ने डिजिटल प्रोग्राम में व्यापार डिजीटल ज्ञान से व्यापार निर्माण के अंतर्गत व्यापार की जानकारी पेश की जो भविष्य में व्यापारियों के लिए लाभदायक साबित होगा। कैट ने डिजीटल प्रोग्राम को डिजी व्यापारी-सफल व्यापारी का नाम दिया है।
 
श्री दोशी ने बताया कि कैट संगठन के विस्तार करने के लिए चर्चा हुई। जिसमें महिला संयोजक एवं युवा संयोजक का गठन किया जाना चाहिए। जिससे कि संगठन को शक्ति मिलेगी। आने वाले समय युवाओं का है, साथ ही अब व्यापारियों को देश में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उद्यमी बनाने का एक विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए।
 
श्री दोशी ने बताया कि महिलाओं ने समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाई हासिल कर अपनी योग्यता और क्षमता का परिचय दिया है ऐसे में व्यापार एवं उद्योग में भी महिला क्यों पीछे रहें? मिटिंग मे निर्णय हुआ कि कैट क्लब कार्ड बनाया जायेगा। भविष्य में व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस कार्ड से व्यापारियों के साख में वृद्धि होगी तथा विभिन्न प्रयोजनों में इस कार्ड से व्यापारियों को विशेष छूट की पात्रता होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news