कारोबार

भविष्य के नेताओं को रोटरी पर ज्ञान प्रदान करने और नेतृत्व कौशल में बढ़ोतरी के उद्देश्य से रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर ने लीडरशिप प्रशिक्षण किया आयोजित
17-Nov-2021 1:20 PM
भविष्य के नेताओं को रोटरी पर ज्ञान प्रदान करने और नेतृत्व कौशल में बढ़ोतरी के उद्देश्य से रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर ने लीडरशिप प्रशिक्षण किया आयोजित

रायपुर, 17 नवंबर। रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर ने 13-14 नवंबर को रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट (आरएलआई) प्रशिक्षण का आयोजन रायपुर में किया। आरएलआई (रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट) रोटरी क्लबों और हमारे जिले के भविष्य के नेताओं के रोटरी ज्ञान और नेतृत्व कौशल में बढ़ोतरी करने के लिए स्थापित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। आरएलआई क्लब के सदस्य के रोटरी ज्ञान को बेहतर बनाने का एक शानदार अवसर है। यह उनके नेतृत्व कौशल में भी विश्वास विकसित करता है। इंदौर, बालाघाट, बिलासपुर और राउरकेला के विशेषज्ञ संकाय ने प्रशिक्षण दिया। सभी सत्र खेल, गतिविधियों, केस स्टडी आदि के साथ बहुत ही संवादात्मक थे।

कार्यक्रम का संचालन आरएलआई डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. अंजना मैत्रा ने किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील फटक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रमाण पत्र प्रदान किए। आयोजन समिति में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के प्रेसिडेंट रोटेरियन संकल्प वरवंडकर, सचिव रोटेरियन मनीष कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन हेमंत अग्रवाल रोटेरियन रितेश जिंदल शामिल थे। पास्ट प्रेसिडेंट राज दुबे, अरविंद जोशी, ऋषभ सोनी, अजय तिवारी, गौरव जिंदल समेत रायपुर के 3 क्लबों के कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फैकल्टी में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश दवे, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, पास्ट प्रेसिडेंट सुधींद्र शर्मा, पास्ट प्रेसिडेंट रणबीर मरहास और पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. अंजना मैत्रा शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news