कारोबार

चेम्बर द्वारा राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम संग निवेश शिखर सम्मेलन
19-Nov-2021 2:03 PM
चेम्बर द्वारा राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम संग निवेश शिखर सम्मेलन
रायपुर, 19 नवंबर। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर द्वारा राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि.के अधिकारियों के साथ निवेश शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि. के सीएल गांधीवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, घिलोट (सहारनपुर), उत्कर्ष अरोरा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कोटा (राजस्थान), राकेश कुमार शर्मा, उप प्रबंधक (वित्त) चार्टर्ड एकाउंटेन्ट (नीमराना) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 
राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि हिन्दुस्तान के हर राज्य की विशेषता होती है जिसमें राजस्थान भी एक राज्य है। इंटर एक्सचेंज ट्रेड के अंतर्गत कौन सा राज्य कितनी ज्यादा सुविधाएं , लैंड, फाइनेंस, पैकेजिंग, लाजिस्टिक की आवश्यकता होगी। वहां पर टैक्स की दर क्या है, किसी एक उत्पाद पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दरें हैं। व्यापारियों को जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी वहां पर जाकर वे व्यापार कर सकते हैं।
 
श्री गांधीवाल ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राजस्थान में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने हेतु 24-25 जनवरी 2022 को जयपुर में निवेश शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश और विदेश के उद्योगपतियों द्वारा शिरकत की जाएगी और विभिन्न राज्यों एवं विदेशों में शिखर सम्मेलनों के दौरान प्राप्त एमओयू एवं एलओआईस के बारे में राज्य सरकार स्तर पर सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी। राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के कारण रीको  द्वारा अब तक 362 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा चुके हैं इन क्षेत्रों में रीको द्वारा उच्च गुणवत्ता की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई है। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (रीको) को देश के सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक विकास निगम के राष्ट्रीय पुरस्कार से सन् 2021 में सम्मानित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news