कारोबार

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आईटीएम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को चार स्टार रेटिंग
09-Dec-2021 12:53 PM
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आईटीएम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को चार स्टार रेटिंग
रायपुर, 9 दिसंबर। आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर प्रो. डॉ. विकास सिंह ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल (आईआईसी 3.0) के वार्षिक परफॉरमेंस रिपोर्ट में आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार (4) स्टार रेटिंग के साथ शीर्षस्थ स्थान प्राप्त किया है। सेंट्रल रीजन के आईआईटी भिलाई, आईआईटी गांधीनगर, एनआईटी रायपुर सहित कई स्टेट यूनिवर्सिटीज से बेहतर रेटिंग लेकर आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने यह गौरव हासिल किया है। उच्चतर शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन, आईपीआर और आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए शिक्षा मंत्रालय ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल स्थापित किया है।
 
डॉ. सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पूरे देश में नवाचार और उद्यमिता की दिशा में आईआईसी संस्थानों की वार्षिक उपलब्धियों का विश्लेषण करते हुए परफॉरमेंस की रेटिंग बुधवार को घोषित की गई। स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी और टेक्निकल स्किल बढ़ाने के लिए लगातार ट्रेनिंग कार्यक्रम किये जाते रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news