कारोबार

इस्पात मंत्री ने किया एनएमडीसी दोणिमलै लौह अयस्क खान दौरा
09-Jan-2022 12:30 PM
इस्पात मंत्री ने किया एनएमडीसी दोणिमलै लौह अयस्क खान दौरा

हैदराबाद, 9 जनवरी। इस्पात मंत्री श्री राम चन्द्र  प्रसाद सिंह ने एनएमडीसी की दोणिमलै लौह अयस्कम खान में 7.0 एमटीपीए स्क्रीननिंग तथा बेनीफिसियेशन संयंत्र की आधारशिला रखी। वर्तमान में एनएमडीसी दोणिमलै खान से 7.0 एमटीपीए लौह अयस्कि का उत्पादन करता है जिसका प्रसंस्कनरण एसपी-। द्वारा किया जाता है। कुमारस्वालमी लौह अयस्कत खान की क्षमता 7.0 एमटीपीए है तथा इसे भविष्यम में बढ़ाकर 10.0 एमटीपीए किया जाएगा। कुमारस्वाकमी लौह अयस्क, खान से प्राप्त, लौह अयस्कभ का प्रसंस्कारण करने के लिए 7.0 एमटीपीए की क्षमता वाले एसपी-।। स्क्रीनिंग संयंत्र की स्थापना का कार्य चल रहा है जिसकी क्षमता भविष्य  में 10.0 एमटीपीए तक बढाऩे का प्रावधान किया गया है।  ऐसे प्रावधान भी बनाए जा रहे हैं जिससे कि एसपी-।।  कुमार स्वामी लौह अयस्क खान तथा दोणिमलै, दोनों से प्राप्ता लौह अयस्क  का प्रसंस्कुरण कर सके।

आरसीपी सिंह ने दोणिमलै तथा कुमारस्वामी लौह अयस्क खानों तथा एनएमडीसी पैलेट संयंत्र के प्रचालन की समीक्षा की। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों  के अंतर्गत एनएमडीसी के वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया तथा खनन क्षेत्र के प्रमुख संगठन एनएमडीसी के सभी खान कॉम्प्लेक्सों  को मिली पांच सितारा रेटंग पर बधाई दी।

इस्पातमंत्री ने पूरां दिन खान में रहे और कहा कि एनएमडीसी भारत के इस्पात विजन 2030 को पूर्ण करने के लिए महुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां हम भारत की आधारभूत सुविधाओं की बढती हुई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हो रहे हैं, वहीं साथ ही हमें इससे पर्यावरण पर पडने वाले प्रभावों के प्रति भी पूर्ण रूप से संवेदंशील रहना होगा। मुझे यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से एनएमडीसी द्वारा निष्पादित की जा रही सभी महत्वाकांक्षी परिजोजनाओं में टिकाऊ खनन प्रणालियां अपनाई जा रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news