कारोबार

व्यापारी संघों-चेम्बर ने यूजर चार्ज पर रखा पक्ष, महापौर ढेबर ने दिया समाधान का आश्वासन-पारवानी
20-Jan-2022 12:31 PM
व्यापारी संघों-चेम्बर ने यूजर चार्ज पर रखा पक्ष, महापौर ढेबर ने दिया समाधान का आश्वासन-पारवानी
रायपुर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में रायपुर नगर निगम में छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल सहित विभिन्न व्यापारी संघों की बैठक रखी गई थी।
 
श्री पारवानी ने बताया कि बैठक का प्रमुख विषय यूजर चार्ज के संबंध में था जिसे लेकर कई व्यापारी संगठनों ने चेम्बर में शिकायत की थी। महापौर द्वारा सभी व्यापारी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए इस संबंध में अपनी बात रखते हुए इसे केन्द्र द्वारा राज्यों में लागू किये जाने की जानकारी दी, महापौर श्री ढेबर ने बताया कि ये शुल्क पिछली राज्य सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित किया था।
 
श्री पारवानी ने बताया कि श्री ढेबर ने बताया कि इसे अभी तक हमने लागू नहीं किया था लेकिन अब इसे लागू न करने पर महालेखाकार द्वारा आपत्ति लगाई गई है और पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि रूक गई है इसलिए अब यूजर चार्ज लगाना हमारी बाध्यता है। वर्तमान में यदि इसे लेकर कोई दिक्कत है तो व्यापारियों का पक्ष सुनेंगे तथा व्यवहारिक कोई बदलाव संभव होगा तो संशोधन का प्रयास करेंगे।
 
श्री पारवानी ने बताया कि महापौर ने चेम्बर को आश्वासन देते हुए युक्तियुक्त यूजर चार्ज के लिए एक प्रस्ताव बनाकर देने की बात कही तथा प्रस्ताव पर शासन-प्रशासन से चर्चा के बाद यथाशीघ्र निर्णय लेने की बात की। श्री भसीन ने महापौर से बताया कि प्रशासन ने विगत तीन वर्षों से व्यापारी समाज की हर समस्या को गंभीरता से निराकरण किया है। आज यूजर चार्ज में वाणिज्यिक क्षेत्र में संशोधन करने की भी आवश्यकता है। जिसके लिए हम आपकी ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news