कारोबार

इस्पात मंत्रालय ने नीतिगत मामलों एवं इस्पात क्षेत्र सुधार पर चर्चा की
28-Feb-2022 12:20 PM
इस्पात मंत्रालय ने नीतिगत मामलों एवं इस्पात क्षेत्र सुधार पर चर्चा की
हैदराबाद, 28 फरवरी। भारत के सबसे बडे लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार की मेजबानी में 25 और 26 फरवरी 2022 को कोणार्क, उड़ीसा में दो दिवसीय सम्मेलन एवं चर्चा सत्र का आयोजन किया। इसका उद्देश्य खनिज समृद्ध राज्यों के वर्तमान तथा नई खनन परियोजनाओं के खनन पट्टों एवं पर्यावरणीय मंजूरी से संबंधित मामलों पर विचार करने का एक अवसर प्रदान करना था।
 
इस्पात मंत्री चंद्र प्रसाद सिंह ने सम्मेलन का उद्घाटन श्री फग्गन सिंह कुलस्ते माननीय इस्पात राज्य मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक, इस्पात एवं खान मंत्री, उड़ीसा तथा राजवर्धन सिंह औद्योगिक एवं निवेश संवर्धन मंत्री, मध्य प्रदेश की उपस्थिति में किया। केंद्र तथा राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, इस्पात मंत्रालय के अधीन सभी सीपीएसई के अध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 
सम्मेलन के पहले दिन केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा प्रस्तुत खनन संबंधी मसलों पर विचार-विमर्श किया गया। दूसरे दिन इस्पात मंत्रालय ने उड़ीसा की इस्पात कंपनियों के साथ विचार-विमर्श का सत्र रखा। श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, इस्पात मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उड़ीसा स्थित कंपनियों के अधिकारियों ने प्रतिभागिता की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news