कारोबार

एकीकृत साइबर रेगुलेटरी अथॉरिटी की कैट की मांग
02-Mar-2022 12:17 PM
एकीकृत साइबर रेगुलेटरी अथॉरिटी की कैट की मांग
रायपुर, 2 मार्च। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताएं कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को आज भेजे गए एक पत्र में, कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जल्द ई-कॉमर्स नीति को लागू करने और एक एकीकृत साइबर रेगुलेटरी अथॉरिटी के गठन के लिए मजबूती से आग्रह किया है।
 
नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ ट्रेड लीडर्स की  बैठक में 152 शीर्ष व्यापारी नेताओं ने भाग लिया, और  प्रत्येक ने विभिन्न विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के निरंतर कदाचार और कानूनों और नियमों के उल्लंघन पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पिछले दो वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर श्री गोयल द्वारा लगातार दी गई कई चेतावनियों के बावजूद भारतीय ई कॉमर्स बाजार को इन विदेशी कंपनियों ने पुरी तरह  नष्ट कर दिया है।
 
कैट ने बताया कि व्यापार और सेवाओं के क्षेत्र में ई-कॉमर्स कंपनियों के मनमाने रवैये से व्यथित, हो कर इस सम्मेलन में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें श्री गोयल से एक मजबूत ई-कॉमर्स नीति और एक एकीकृत साइबर रेगुलेटरी अथॉरिटी को लागू करने का आह्वान किया गया। कैट ने एक समान पत्र श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री को भी भेजा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news