कारोबार

एनएमडीसी का सर्वश्रेष्ठ फरवरी
02-Mar-2022 12:35 PM
एनएमडीसी का सर्वश्रेष्ठ फरवरी
हैदराबाद, 2 मार्च। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, एनएमडीसी ने फरवरी, 2022 के महीने में लौह अयस्क का 4.31 मीट्रिक टन का उत्पादन किया और 3.97 मीट्रिक टन बिक्री की। यह गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 11.7 प्रतिशत और बिक्री में 22.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है जो खनन के इस बड़े संगठन के इतिहास में किसी भी फरवरी महीने में अबतक के सबसे अधिक लौह अयस्क उत्पादन और बिक्री के आंकड़े हैं।
 
वित्त वर्ष 22 के पहले ग्यारह महीनों के लिए संचयी उत्पादन और बिक्री के आंकड़े, फरवरी 2022 तक, क्रमश: 37.18 मीट्रिक टन और 36.57 मीट्रिक टन थे जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में उत्पादन में 26 प्रतिशत और बिक्री में 25.5 प्रतिशत की वृद्धि है। यह आंकड़े एनएमडीसी के अब तक के सबसे अच्छे 11 महीनों के भौतिक प्रदर्शन को भी दर्शाते हैं।
 
एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देव ने एनएमडीसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस माह की जबरदस्त सफलता का श्रेय एनएमडीसी के सभी स्टेक धारकों को जाता है। इस जबरदस्त प्रदर्शन से प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ने के हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news