कारोबार

चेम्बर भवन में जीएसटी एवं टैक्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला, जटिल प्रावधानों एवं विसंगतियों से परेशानी-अध्यक्ष
04-Mar-2022 12:01 PM
चेम्बर भवन में जीएसटी एवं टैक्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला, जटिल प्रावधानों एवं विसंगतियों से परेशानी-अध्यक्ष
रायपुर, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया। चेम्बर ने बताया कि चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट रायपुर में जीएसटी एवं टैक्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  जीएसटी एक्सपर्ट इंदौर से सी.ए.श्री सुनील पी. जैन ने संबोधित किया एवं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट रायपुर शाखा के उपाध्यक्ष सी.ए. श्री रवि ग्वालानी भी उपस्थित थे। मुख्य प्रवक्ता सी.ए.श्री सुनील पी. जैन ने जीएसटी से संबंध अपने व्याख्यान में उन्होंने सेक्शन 73, 74, 160, 16, 41 एवं अन्य सेक्शन के बारे में सरल शब्दों में व्यापार से संबंधित बातें व्यापारियों को बताई।
 
उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अगर कोई नोटिस या किन्हीं कोई सरकार की तरफ से कागज आता है तो उसे किस तरह से पढ़ा जाए एवं किस तरह से जवाब बनाकर सरकार के सामने अपनी बात रखनी चाहिये। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब जीएसटी चार वर्ष पहले लागू हुआ तो हमने खुशी जाहिर की थी, परंतु वर्तमान में जीएसटी के प्रावधानों में बहुत सारी जटिलताओं एवं विसंगतियों के कारण व्यापार जगत विपरीत रूप से प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में व्यापार एवं उद्योग जगत भ्रम में है कि केन्द्र सरकार का क्या विजन है। चेम्बर के द्वारा जीएसटी संबंधी सुझाव शासन को देने पर इस पर उचित कार्यवाही नहीं हो पाती है। श्री पारवानी ने आगे कहा कि कंप्लायंस का भार भी व्यापारियों पर पड़ रहा है। कंपोजीशन में भी परेशानी आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news