कारोबार

एशिया पैसेफिक के स्काउड गाइड हुए सम्मानित
04-Mar-2022 4:47 PM
एशिया पैसेफिक के स्काउड गाइड हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मार्च। गुरुवार को मैक कॉलेज के ऑडिटोरियम में एशिया पैसिफिक रीजन स्कॉउट फाउंडेशन फेलिसिटेशन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि राजकुमार कौशिक डायरेक्टर भारत स्कॉउट एवं गाइड नेशनल हैड क्वार्टर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कैलाश सोनी, जी स्वामी, अशोक नारायण बंजारा, सुरेश शुक्ला, प्रेम प्रकाश शर्मा, डॉ. आनंद सिंग एवं बी रमेश  अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में रोवर रेंजर्स द्वारा वर्ष भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों में शामिल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. डिग्रीलाल पटेल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नामांकित किया गया है। एपीआर ेअविकसित देशों की मदद के उद्देश्य से बनाया गया एक संगठन है। जिसकी स्थापना 1992 में की गई थी। जिसका मुख्यालय फिलिपिंस के मनीला शहर में स्थित है। वर्तमान में लगभग 20 देश इस संगठन में शामिल है।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक निर्देशन चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन मैक रोवर एवं रेंजर टीम के सदस्य डॉ. डिग्रीलाल पटेल, डॉ. आकांक्षा दुबे, अंजली वर्मा, अभिजीत चक्रवर्ती, गोपीराम सोनकर एवं रोवर एवं रेंजर के विद्यार्थी द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता तिवारी, मल्लेवार एवं डॉ. विभाषा मिश्र के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news