कारोबार

डीपीएस रायपुर के पार्थ ने जीता प्रतिष्ठित रमन अवार्ड
05-Mar-2022 11:58 AM
डीपीएस रायपुर के पार्थ ने जीता प्रतिष्ठित रमन अवार्ड
रायपुर, 5 मार्च। डीपीएस रायपुर के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि आठवीं कक्षा के मेधावी छात्र पार्थ चांडक ने अपनी मेधा और विज्ञान के प्रति जिज्ञासा के फलस्वरूप शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतिष्ठित रमन अवार्ड जीतकर विद्यालय के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया। देशभर के 25 रमन यंग इनोवेटर अवार्ड विजेताओं की सूची में अपना तथा डीपीएस रायपुर का नाम देखकर पार्थ अति उत्साहित और गर्वित महसूस कर रहे हैं।
 
श्री मुखर्जी ने बताया कि पार्थ ने अपने प्रोजेक्ट में एक बॉटल में पानी भरकर उसे धागे से बांध दिया और और खुली बॉटल को चारों ओर घुमाने पर भी उसमें से जब एक बूँद भी पानी बाहर नहीं गिरा तो पार्थ ने अभिकेन्द्री और अपकेन्द्री बल के सिद्धांत का अध्ययन किया और यही प्रयोग गुब्बारे के साथ किया। जोर-जोर से गुब्बारे को घुमाने के बाद भी जब गुब्बारा नहीं फटा तो पार्थ की जिज्ञासा बढ़ी तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रमन अवार्ड के लिए भेज दिया।
 
श्री मुखर्जी ने बताया कि अवार्ड कमेटी ने पार्थ के इस प्रोजेक्ट के वृत्तीय गति सिद्धांत के आधार पर पार्थ को इस अवार्ड के लिए चुना। विदित हो कि छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट और थिंकटैक नामक संस्था द्वारा यह अवार्ड प्रतिवर्ष स्कूली छात्रों को दिया जाता है। पार्थ की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह, सदस्य श्री पुखराज जैन के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने पार्थ को बधाइयाँ देते हुए भविष्य में भी अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा को मूर्त रूप देने के लिए प्रेरित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news