कारोबार

पं. विजयशंकर मेहताजी ने दिया चेम्बर भवन में मैनेजमेंट आध्यात्म व्याख्यान
06-Mar-2022 11:43 AM
पं. विजयशंकर मेहताजी ने दिया चेम्बर भवन में मैनेजमेंट आध्यात्म व्याख्यान

रायपुर, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर कार्यालय में मेरा प्रबंधक मैं मैनेजमेंट आध्यात्म के साथ विषय पर पंडित विजय शंकर मेहता जी ने सारगर्भित व्याख्यान दिया।

श्री पारवानी ने बताया कि पंडित विजय शंकर मेहताजी द्वारा उपस्थित लोगों को वर्तमान समय में बदलते मापदंडों के बीच आध्यात्मिक अनुराग से जीवन प्रबंधन के सूत्र से परिचय कराया गया। पंडित मेहताजी ने अपने व्याख्यान में बताया कि  हमारी बदलती हुई जीवन शैली में लक्ष्य प्राप्ति के लिए आध्यात्म किस तरह उपयोगी हो सकता है एवं हम खुद को कैसे आध्यात्म से जोड़ सकते हैं।

पं. विजयशंकर मेहताजी ने मेरा प्रबंधक मैं में कहा कि जीवन को अध्यात्म से जोडऩे पर हम अपने जीवन को इस प्रकार साध सकते हैं कि हमें हर क्षेत्र में पूर्ण सफलता मिलेगी और साथ में शांति भी प्राप्त होगी। यह प्रबंधन का युग है, अब यह सर्व स्वीकृत हो चुका है की कार्य के पूर्व योजना के समय में जो लोग सजग और सावधान होंगे वे ही सफलता तक पहुंचेंगे। यूं तो प्रबंधन का एक व्यवस्थित पाठ्यक्रम हो सकता है, लेकिन सिद्धांत और व्यवहार का जब फर्क आता है तब असली परीक्षा होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news