कारोबार

कालड़ा हॉस्पीटल में नि:शुल्क मोटापा चेकअप 10 तक
06-Mar-2022 11:44 AM
कालड़ा हॉस्पीटल में नि:शुल्क मोटापा चेकअप 10 तक

रायपुर, 6 मार्च। पचपेढ़ी नाका, कलर्स मॉल के आगे, धमतरी रोड़ स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर (छ.ग. शासन व छत्तीसगढ़ विधुत मंडल से मान्यता प्राप्त व आईएसओ 9001:2000 सर्टिफाइड) में विश्व ऑबिसिटी दिवस के उपलक्ष्य में 4 मार्च से 10 मार्च तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक नि:शुल्क मोटापे (बैरियाट्रिक सर्जरी एवं लाइपोशसन) का जांच शिविर में नई तकनीक व्दारा किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए सुप्रसिध्द प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि 10000 से भी ज्यादा लोगों का मोटापे का ईलाज किया गया है जिसे वेजर लाइपोसशन, बैरियाट्रिक सर्जरी व गैस्ट्रिक बैलून व्दारा कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर में मुंबई के विख्यात बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. अभय अग्रवाल व सुनील कालड़ा व्दारा की जा चुकी है।

इस शिविर में मरीजों का बीएमआई चेक कर उन्हें डाईट प्लान व कई तरह की सलाह दी जायेगी । डॉ. सुनील कालड़ा ने आगे बताया कि आज के समय में मोटापा एक गंभीर समस्या बन गई है फिर चाहे वह बड़े हो या बच्चे सभी किसी न किसी प्रकार से इस समस्या से ग्रसित है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों व्दारा नियमित व्यायाम करने व खान-पान के नियंत्रण रखने के बावजूद यदि उनका वजन कम नहीं हो रहा है। उनके लिए बैलून व बैरियाट्रिक सर्जरी का प्रयोग किया जाता है। बैलून को बिना आपरेशन के जरिए मरीज के शरीर के अंदर प्रवेश कराया जाता है। जिससे मरीज को भूख कम लगने लगती है। बैरियाट्रिक सर्जरी में खाने के थैली को छोटा कर खाने की इच्छा को कम किया जाता है।

डॉ. कालडा ने बताया कि जिससे वजन के साथ-साथ शुगर व हाई बीपी भी काफी हद तक कंट्रोल में आ जाते है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ मरीजों का लाइपोसशन (वेजर) कर जिनके शरीर में अत्याधिक फैट जमा हो जाता है, तो मशीन के व्दारा कुछ घंटे में ही उसकी चर्बी निकालकर शरीर को शेप (रिशेपिंग) में किया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि इससे मरीज बेहद कम समय में मोटापे जैसी समस्याओं से निजात पा लेते है। उत शिविर हेतु पंजीयन कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर, पचपेढ़ी नाका, कलर्स मॉल के आगे, धमतरी रोड, रायपुर के उपर किया जा सकता है। संपर्क: फोन- 98271 43060, 88710 03060.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news