कारोबार

एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क का रिकार्ड उत्पादन पर प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहन राशि की घोषणा
20-Mar-2022 7:03 PM
एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क का रिकार्ड उत्पादन पर प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहन राशि की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली / किरंदुल, 20 मार्च। 19 मार्च को एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमीत देब के साथ ट्रेड यूनियंस की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई, जिसमें कोविड काल एवं अन्य विषम परिस्थितियों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2021-22 में एनएमडीसी के श्रमवीर, कर्तव्यनिष्ठ श्रमिकों द्वारा लौह अयस्क उत्पादन का नवीन कीर्तिमान स्थापित किये जाने पर सीएमडी द्वारा समस्त कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा समस्त कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में रु. 40000/- प्रति कर्मचारी की घोषणा की गई। 

विदित हो कि एनएमडीसी ने स्थापना के 64 वर्षों  में 4 लाख टन प्रतिवर्ष से शुरुआत करते हुए आज एक वित्तीय वर्ष में 40 मिलियन टन उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है। किरंदुल शाखा के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए के सिंह, बचेली शाखा के अध्यक्ष देवाशीष पाल, सचिव आशीष यादव, हैदराबाद शाखा से साँईं कुमार, पन्ना शाखा से समर बहादुर, दौनीमले से श्रीनिवास ने अपनी अपनी शाखा के इंटक परिवार की तरफ से सभी कर्मवीर कर्मचारी साथियों  को बधाई दी है तथा एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमीत देब एवं समस्त प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा प्रबंधन-यूनियन को सदैव साथ लेकर चलने की अद्भुत कार्यशैली से तथा हमारे श्रमिक साथियों की कर्मठता से हमारी नवरत्न कम्पनी ने नवीन कीर्तिमान स्थापित किया है तथा भविष्य में नित नवीन उपलब्धियों की ओर हम निरन्तर अग्रसर होंगे तथा नवीन कीर्तिमान स्थापित कर एनएमडीसी को गौरवान्वित करते रहेंगे। कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा सदैव ही अपनी मांगों को मुखर होकर रखा जाएगा तथा यूनियन की अन्य मांगों पर भी त्वरित कार्रवाई एवं परस्पर सहयोग की अपेक्षा हमारी श्रम संघ रखती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news