कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया किंडरगार्टन ग्रैजुएशन दिवस
24-Mar-2022 11:55 AM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया किंडरगार्टन ग्रैजुएशन दिवस

कांकेर, 24 मार्च। सरंगपाल स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने किंडरगार्टन ग्रैजुएशन दिवस मनाया। यह नई शुरुआत का जश्न मनाने और हर चीज़ को अलविदा कहने का समय है जिसमे आपको मुस्कुराने का कारण दिया गया है। यह अतीत से गर्म यादें और भविष्य के लिए बड़े सपने है।  प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए किंडरगार्टन स्नातक एक रोमांचक मील का पत्थर है क्योंकि यह आशाओं और संभावनाओं से भरे भविष्य की ओर उनका पहला कदम है। उनके स्कूली जीवन, ज्ञान और शिक्षा की और उनके द्वारा शुरू की गई यात्रा में नए आयाम जोड़ता है।

प्रगति और विकास का जश्न मनाने के लिए जेपी इंटरनेशनल स्कूल केजी विंग के शिक्षिकाओं ने केजी टू के छात्रों कि साल भर की शिक्षा को चित्रित करते हुए कई  तरह की गतिविधियों के साथ स्नातक दिवस मनाया।

बच्चों ने अच्छे परिधान पहने और संगीत नृत्य एवं अभिनय जैसी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया। छात्रों को आशीर्वाद देने और उन्हें महान शिक्षार्थी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि एसपी शलभ सिन्हा,एपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र राठौड़, संस्था के निदेशक प्रताप राय गिदवानी, संचालक शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविन्द मुदलियार, एम पावर के अध्यक्ष जाह्न्वी मुदलियार, प्राचार्य रितेश चौबे एवं उप प्राचार्य विजयन बी की उपस्थिति ने कार्यक्रम के वर्चस्व को एक अलग स्तर पर ले जाने में सफल रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news