कारोबार

कलिंगा में सूचना-संचार प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण
31-Mar-2022 5:16 PM
कलिंगा में सूचना-संचार प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण

रायपुर, 31 मार्च। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर वैश्विक मापदंड के अनुरूप विद्यार्थियों में नयी खोज को विकसित करने के लिए उच्चगुणवत्तापूर्ण एवं शोध आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। कलिंगा विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग है। इस श्रृंखला में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक विभिन्न संस्थाओं में जाकर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इसीके तहत सीएस एंड आईटी विभाग के प्राध्यापकों ने स्कूली विद्यार्थियों को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की जानकारी प्रदान करने के लिए शासकीय माध्यामिक विद्यालय पलौद में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।

विदित हो कि आज के परिवेश में संचार प्रौद्योगिकी का विशेष महत्व है। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी की नवीनतम जानकारी रखना आवश्यक है। विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साईंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के प्राध्यापक श्रीमती शिखा तिवारी, डॉ. गुड्डी सिंह और श्री मिथलेश प्रजापति के निर्देशन में शासकीय माध्यमिक शाला पलौद में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को ई लर्निंग प्लेटफार्म के अंतर्गत गूगल मीट, गूगल क्वीज, पीपीटी प्रेजेंटेशन, गूगल क्लासरुम के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करने के विभिन्न नए तरीकों की जानकारी के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला पलौद की प्रधान पाठक सीमा दत्ता एवं अन्य संकाय सदस्य सुधा अवस्थी, श्री नरेश सिंह ठाकुर, साधना दादर और जानकी बंजारे उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news