कारोबार

वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में एससीईआरटी प्रधानाचार्यों की बैठक
08-May-2022 12:13 PM
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में एससीईआरटी प्रधानाचार्यों की बैठक

रायपुर, 8 मई। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए कार्यरत है।  राज्य शैक्षिक अनुसंधार एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर में प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया।  इस बैठक का उद्देश्य हाल ही में नियुक्त हुए प्रधानाचार्यों को उन सभी सुविधाओं तथा कार्य से अवगत कराना था जो प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक हैं तथा जिनका  प्रत्येक विद्यालय को ध्यान रखते हुए अनुसरण करना चाहिए।

इस बैठक का नेतृत्व श्री दर्शन जी ने किया। श्री दर्शन जी बैठक में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सौम्या रघुबीर जी के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे वे प्रधानाचार्यों  के लिए एससीईआरटी के प्रशिक्षण मॉड्यूल के सामग्री विकास के लिए कोर टीम की सदस्य रही हैं। बैठक में प्राचार्यों को  उनकी भविष्य की भूमिकाओं में सहायता करने के लिए एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया  जिसमें उन्हें स्कूल के प्रतिदिन के संचालनए शिक्षाविदों और विद्यार्थियों के समग्र विकास के बारे में अपने प्रश्नों को हल करने का अवसर दिया गया।

बैठक के अंत में सभी प्राध्यापकों ने वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की टीम के साथ बातचीत की और विद्यालय में अपने अनुभव तथा विद्यालय की व्यवस्था देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news