कारोबार

मैक लाइट पत्रिका विमोचन, मैक सॉलिटेयर शुरू,व्यक्तित्व निखार के लिए महिलाएं रहें हमेशा क्रियाशील-टुटेजा
12-May-2022 2:58 PM
मैक लाइट पत्रिका विमोचन, मैक सॉलिटेयर शुरू,व्यक्तित्व निखार के लिए महिलाएं रहें हमेशा क्रियाशील-टुटेजा

व्यक्तित्व निखार के लिए महिलाएं रहें हमेशा क्रियाशील-टुटेजा

रायपुर, 12 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज मैकद्ध समता कॉलोनी रायपुर मेंए महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका मैक लाइट के सोलहवें संस्करण का का विमोचन किया गया। साथ ही महिला सशक्तिकरणए नारी उत्थान हेतु की जाने वाली मैक की प्रमुख सामाजिक गतिविधि ष्मैक सॉलिटियरष् का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर की जानी मानी सौंदर्य विशेषज्ञा श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा जी उपस्थित रही। महाविद्यालय के पूर्व चेयरमेन आदरणीय श्री रमेश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। ष्मैक लाइटष् वार्षिक पत्रिका है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर प्रगतिए उनके शैक्षणिक, अशैक्षणिक एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालना हैए साथ ही महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालना है।
पत्रिका में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों की साहित्यिक प्रतिभा को मद्देनजर रखते हुए इसमें स्थान दिया गया है। मैक सॉलिटेयर का मुख्य उद्देश्य ग्रीष्मकालीन अवधि में समय का सदुपयोक कर गृहणियों एवं युवतियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मिस मीनाक्षी टुटेजा जी ने अपने वक्तव्य में मैक सॉलिटेयर के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को घर के कार्यों साथ ही साथ व्यवसायिक कार्यों की ओर भी अपने कदम बढ़ाने चाहिए जिससे महिलाओं को आर्थिक सक्षमता भी मिल सके। क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। महिलाओं को अपने व्यक्तित्व के निखार के लिए हमेशा क्रियाशील होना चाहिए।

कार्यक्रम की को.आर्डिनेटर अनुराधा दीवान ने पिछले 5 सालो में हुए मैक सॉलिटियर की विस्तृत जानकारी दी व इस वर्ष होने वाले कार्यक्रम से अवगत कराया। इसके अलावा अतिथियों के रूप में मैक सॉलिटेयर के सभी ट्रेनर उपस्थित थे। साथ ही मैक सॉलिटियर के सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता तिवारी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news