कारोबार

केपीएस कौशल महोत्सव फ्यूजन ने किया मंत्रमुग्ध
17-Jun-2022 11:38 AM
केपीएस कौशल महोत्सव फ्यूजन ने किया मंत्रमुग्ध

रायपुर, 17 जून। कृष्णा पब्लिक स्कूल ने हाल ही में आयोजित कार्यक्रम कौशल महोत्सव फ्यूजन में सुंदर नृत्य प्रदर्शनों के साथ अपने परिसर को रोशन किया, जहां 5 से 19 और उससे ऊपर के विभिन्न आयु वर्ग के कलाकारों ने राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। लगभग 140 कलाकारों ने एकल, युगल और समूह श्रेणियों के भीतर अर्ध शास्त्रीय, पश्चिमी, बॉलीवुड और लोक नृत्य में कौशल महोत्सव फ्यूजन में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं जजों का अभिनन्दन कर के किया गया। केपीएस के कार्यकारी निदेशक श्री आशुतोष त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बन कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जाने-माने फिंगर इंसेक्ट (टैटिंग इंडिया के सदस्य) श्री शशांक विश्वकर्मा, क्लासिकल डांसर और आईसीसीआर पैनल आर्टिस्ट श्वेता नाइक और भारत में हिप हॉप नृत्य के छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि श्री आशीष देशमुख निर्णायक के रूप में विराजमान रहे।

देश भर में 140 स्टूडेंट्स में से बॉलीवुड (सीनियर) कैटेगरी में समायरा अग्रवाल, सेमीक्लासिकल (जूनियर) कैटेगरी में अपेक्षा सांघी, सेमी क्लासिकल (सीनियर) कैटेगरी में संपूर्णा रॉय चौधरी, ऋषि सिंह वेस्टर्न सोलो (ओपन) कैटेगरी, आर्यन और अर्शिता वेस्टर्न (डुएट) कैटेगरी और एच बॉयज क्रू वेस्टर्न (ग्रुप) सीनियर कैटेगरी में स्टार परफॉर्मर्स और प्रतियोगिता के विजेता रहे।

छत्तीसगढ़ के गुरु संगीता कापसे, अंजनी ठाकुर, जॉनसन, राकेश रामटेके, कमलेश मरकाम, खुशी जैन, स्वप्निल प्रेमदास श्याम कुंवर और चांदनी जी को गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। मंगेश सर, पवन सर, सोमू सर और आनंद सर को भी गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और प्रतिभागियों के समूह फोटो के साथ हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news