कारोबार

एफटीसी ने व्यक्तिगत जानकारी बेचने पर एप्पल और गूगल की जांच करने को कहा
25-Jun-2022 12:31 PM
एफटीसी ने व्यक्तिगत जानकारी बेचने पर एप्पल और गूगल की जांच करने को कहा

सैन फ्रांसिस्को, 25 जून| डेमोक्रेटिक पार्टी के चार सांसदों ने यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन (एफटीसी) से निजी डेटा बेचने को लेकर टेक दिग्गज एप्पल और गूगल की जांच करने को कहा है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, सांसदों ने आरोप लगाया कि कंपनियां मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी के संग्रह और बिक्री को सक्षम करके अनुचित और भ्रामक प्रथाओं में लिप्त हैं।

सांसदों ने एफटीसी अध्यक्ष लीना खान को एक पत्र में लिखा, ऐप्पल और गूगल ने "जानबूझकर अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में विज्ञापन-विशिष्ट ट्रैकिंग आईडी बनाकर इन हानिकारक प्रथाओं की सुविधा प्रदान की।"

दोनों कंपनियों ने हाल ही में आईओएस और एंड्रॉइड में निर्मित इन मोबाइल-विज्ञापन पहचानकर्ताओं, संख्याओं और अक्षरों की एक स्ट्रिंग के माध्यम से उपयोगकर्ता डेटा के संग्रह को सीमित करने के लिए कदम उठाए हैं।

दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोगकर्ताओं के पास अब अपने पहचानकर्ता को ऐप्स पर प्रसारित करने से ऑप्ट-आउट करने का एक तरीका है।

एप्पल ने पिछले साल अपने सॉ़फ्टवेयर का एक नया संस्करण पेश किया था, जिसके लिए प्रत्येक ऐप को उपयोगकर्ता से डिवाइस के पहचानकर्ता तक पहुंचने की अनुमति मांगने की जरूरत होती है, और गूगल एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर सभी ऐप्स पर नजर रखने के लिए नए गोपनीयता प्रतिबंधों को अपनाने की योजना बना रहा है।

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कभी भी उपयोगकर्ता डेटा नहीं बेचती है और कहा कि उसका ऐप स्टोर, गूगल प्ले, डेवलपर्स द्वारा डेटा की बिक्री को प्रतिबंधित करता है।

इस बीच, एप्पल ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया और एफटीसी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news