कारोबार

मैक में एनईपी 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला
26-Jun-2022 12:02 PM
मैक में एनईपी 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला

रायपुर, 26 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दिनांक 21 जून 2022 को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषयन्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 था,जिसमें डॉ . महेंद्र मिश्रा (एडवाइजर, एम.एल.ई. लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउण्डेशन, न्यू दिल्ली)।

 मुख्य वक्ता चितरंजन कर (फार्मर प्रोफेसर एण्ड हेड, स्कूल ऑफ स्टडिस इन लिटरेचर एण्ड लैंग्वेज, डिन, फैकल्टी ऑफ आर्ट, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर (छ.ग.), डॉ प्रशांत श्रीवास्तव डॉक्टर सी.डी. आगाशे (प्रोफेसर एण्ड डिन, एस.ओ.एस. इन फिजिकल एजुकेशन, डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन पं.र.शं.शु. यूनिवर्सिटी रायपुर छ.ग.) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के सचिव अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।

शिक्षा क्षेत्र में लगातार बदलाव होते रहे हैं न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 लगभग 34 वर्षों के बादशिक्षा का एक नया ढांचा लेकर आई है, एवं निश्चित ही इस पॉलिसी के बाद शिक्षा जगत में आमूलचूल परिवर्तन होने की संभावना है, जिससे न सिर्फ शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे एवं छात्रों में कौशल निर्माण, जीवन मूल्य निर्माण  का भी विकसित होंगे।

छात्रों के मनोविज्ञान रुचि, अभिरुचि एवं उनकी दक्षता ,को समझना एवं उन्हें उसी दिशा में आगे बढ़ाना, देश निर्माण के लिए आवश्यक है, और यह सब संभव है, शिक्षा से। न्यू एजुकेशन पॉलिसी में इन सभी बातों को कैसे शामिल किया जाएगा और किस तरह से लागू किया जाएगा इन्हीं सभी जिज्ञासाओं का समाधान आज हमारे प्रमुख वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में किया।

कीनोट स्पीकर डॉक्टर महेंद्र मिश्राने शिक्षा और शिक्षा नीति को विस्तार से समझाया और दोनों में अंतर भी स्पष्ट किया। डॉक्टर चितरंजन कर जी ने बहु भाषा परअपने उद्बोधन में उन्होंने भाषा को स्पष्ट करते हुए समझाया की भाषा से ही किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता है। भाषा पर अपने विस्तृत विचार साझा किए और न्यू एजुकेशन पॉलिसी में भाषाके लिए क्या-क्या प्रावधान है विस्तार से बताएं। द्वितीय सत्र में डॉ प्रशांत मिश्रा सर ने अपने वक्तव्य में पूरी एजुकेशन पॉलिसी को उनके विषय पर आधारित बिंदुओं पर बहुत ही बेहद रोचक पूर्ण तरीके से पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया।

छोटे छोटे उदाहरणों से रोचकता के साथ उन्होंने अपने वक्तव्य कोसाझा किया। पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर (छ.ग.) के वक्ता सी.डी. अगासे ने भीशिक्षा परन्यू ऐजुकेशन पॉलिसी 2020 को अपने विषय पर बेहद शानदार ढंग से कम शब्दों में विस्तृत जानकारी देकर प्रभावशाली तरीके से समझाया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में प्रतिभागी लाभान्वित हुए और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान सभी श्रोताओं को मिला।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर जितनी चर्चा की जाए आज के समय में उतनी कम है लेकिन सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में ज्यादा से ज्यादा बिंदुओंपर जानकारी देने की भरपूर कोशिश की।यह एक दिवसीय कार्यशाला ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में की गई थी, जिसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। साथ ही कॉलेज के एडमिनीस्ट्रेटर श्री सिध्दार्थ सभरवाल जी भी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला मैक आई.क्यू.ए.सी.द्वारा संचालित की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news