कारोबार

जेसीआई द्वारा मैक में फ्री हेल्थ चेकअप, बदलती जीवन शैली और तनाव कई बीमारियों की जड़-राजेश अग्रवाल
14-Jul-2022 12:42 PM
जेसीआई द्वारा मैक में फ्री हेल्थ चेकअप, बदलती जीवन शैली और तनाव कई बीमारियों की जड़-राजेश अग्रवाल

रायपुर, 14 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दिनांक 04/07/2022 को मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। हेल्थ चेकअप कैम्प जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड एवं मैक रू्रढ्ढष्ट ढ्ढक्त्रष्ट ष्टद्गद्यद्यके द्वारा आयोजित किया गया था।

इस व्यस्त दुनियां में जहां किसी के पास स्वास्थ्य के लिए समय नहीं है, जेसीआई रायपुर मैक युनाईटेड ने लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर कॉलेज के छात्रों उनके माता पिता एवं कॉलेज के अध्यापकों के लिए आयोजित किया गया था।

‘‘सबसे बड़ा धन स्वस्थ तन, हेल्थ इन वेल्थ‘‘ जैसी युक्तियां हम हमेशा से सुनते आ रहे है, और सभी जानते भी है। किन्तु फिर भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं समाज में प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अत: आवश्यक है कि इस दिशा में युवावस्था से ही जागरूकता लायी जाए एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जाए इसी के मद्देनजर इस हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई जिसमें चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्या डॉ. एम.एस. मिश्रा, डॉ. ज्योति जनस्वामी एवं एडमिनिस्टेऊटर श्री सिध्दार्थ सबरवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

श्री राजेश अग्रवाल जी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए कहा कि भारत जैसा देश जो सभी प्राकृतिक संसाधनो से परिपूर्ण है। यहाँ का प्राकृतिक एवं भौगोलिक वातावरण स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है, किन्तु फिर भी बढ़ती स्वास्थय संबंधी समस्याएँ निश्चित ही चिन्ता का विषय है।

इसका सबसे बड़ा कारण है, बदलती जीवन शैली, भाग दौड़ भरी जिंदगी। अत: आवश्यक है कि समाज में एवं खास तौर पर युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति लायी जाए एवं समय-समय पर चेकअप करवाकर चिकित्सक से परामर्श लिया जाए तो बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।

इसलिए इस तरह के हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जता है। प्राचार्या डॉ. एम.एस. मिश्रा ने भी स्वास्थ्य को ही जीवन का सबसे बड़ा धन बताते हुए कहा कि अगर कितनी भी धन दौलत हो किन्तु स्वास्थ्य नही है तो, हम जिंदगी का सही आनंद नही ले सकते।

 इस तरह के कैम्प से निश्चित ही समाज में जागरूकता आती है और आज के समय में यही सबसे बड़ी समाज सेवा है। हैल्थ चेकअप कैम्प में अग्रवाल अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों डॉ. जय पटेल, डॉ. रजनी देवांगन, हिमांशु (कॉरपोरेट हेड), जीवायएन राणा एवं अन्य डॉक्टर्स के साथ नर्सिंग स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी। डॉ. ज्योति जनस्वामी ने इस फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प के लिए सभी को बधाई दी, एवं उपस्थित सभी डॉक्टर्स एवं नर्सेस का धन्यवाद किया।

हेल्थ चेकअप कैम्प में छात्र-छात्राओं, जे.सी.आई. रायपुर के सदस्यों , कॉलेज के प्राध्यापकों एवं अन्य स्टॉफ के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा, चैप्टर कन्वेनर जेसीआई सेन जया अरोडा, चैप्टर इंचार्ज, श्रीमती ऋषि दीवान पाण्डेय एवं मैक युनाइटेड के सभी कोर सदस्यों के मागदर्शन में हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news