कारोबार

रामकृष्ण केयर में 6 माह की बच्ची के लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की पहली वर्षगांठ मनाई गई
14-Jul-2022 12:43 PM
रामकृष्ण केयर में 6 माह की बच्ची के लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की पहली वर्षगांठ मनाई गई

रायपुर, 14 जुलाई। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के लिए मध्यभारत में अग्रणी स्थान प्राप्त है। यहां कुशल एवं अनुभवी चिकित्सा एवं सर्जरी के विशेषज्ञों की टीम है, जो हर प्रकार के जटिल ऑपरेशन को दक्षतापूर्वक करती है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में, एक वर्ष पूर्व इसी तरह का 6 माह के बच्ची ताक्षी सिन्हा का एक केस लिवर की जटिल बीमारी का आया था।

हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे के मार्गदर्शन में डॉक्टर्स की टीम ने पूरी जांच कर पाया कि बच्ची को बाइलरी एट्रीजिय़ा नाम की बीमारी है, जो समय पर इलाज नहीं होने पर जानलेवा होती है।

डॉक्टर्स ने बच्ची के पिता लव सिन्हा को उनके लिवर का छोटा भाग डोनेट करने को कहा, इसके बाद लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अब्दुल नईम एवं डॉ. ए. मिश्रा द्वारा बच्ची के लिवर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

यह ऑपरेशन पूरे मध्यभारत में, अपनी तरह का ऐतिहासिक एवं सफल लिवर ट्रांसप्लांट था। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में आज 12 जुलाई को उसी उपलब्धि का सेलीब्रेशन किया गया, इस अवसर पर बच्ची ताक्षी को हॉस्पिटल की ओर से एक गिफ्ट दी गई व उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।

इस सेलीब्रेशन में हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे के साथ डॉ. शैलेंद्र बख्शी, डॉ. पवन जैन, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. निशान्त शिव, डॉ. सर्वेश लाल एवं समस्त क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल एवं नर्सिंग स्टॉफ भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news