कारोबार

पहली तिमाही में 8.92 मिलियन टन उत्पादन और 7.80 मिलियन टन लौह अयस्क एनएमडीसी ने बेचा
06-Aug-2022 1:14 PM
पहली तिमाही में 8.92 मिलियन टन उत्पादन और 7.80 मिलियन टन लौह अयस्क एनएमडीसी ने बेचा

हैदराबाद, 5 अगस्त 2022: सरकार के स्वामित्व वाली प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी ने आज अपनी पहली तिमाही के आंकडों की सूचना दी। कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में लौह अयस्क का 8.92 मिलियन टन उत्पादन किया और 7.80 मिलियन टन बिक्री की। पिछले वर्ष की इसी अवधि में, एनएमडीसी ने 8.91 मिलियन टन उत्पादन और 9.45 मिलियन टन बिक्री दर्ज की थी।

एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 4,767 करोड़ रुपए के टर्न ओवर, 1,946 करोड़ रुपए के कर-पूर्व लाभ और 1,469 करोड़ रुपए के कर-पश्चात लाभ के साथ सुस्थिर वित्तीय आंकडे दर्ज किए । वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही के दौरान, कंपनी का टर्न ओवर 6,512 करोड़ रुपए था जबकि कर-पूर्व लाभ और कर-पश्चात लाभ के आंकड़े क्रमश:4,263 करोड़ रुपए और 3,193 करोड़ रुपए थे।

इन परिणामों पर टिप्पणी करते हुए श्री सुमित देब, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा, &ह्नह्वशह्ल;जल्द आए मानसून और मांग में मंदी के कारण पहली तिमाही में गति कम रही। सकारात्मक बात यह है कि हमारी निरंतर तकनीकी, डिजिटल और वित्तीय प्रगति से यह बल मिलता है कि एनएमडीसी वर्तमान चुनौतियों का सामना करते हुए वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news