कारोबार

राजकुमार कॉलेज में अन्तर्दलीय अंग्रेजी काव्य पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2022
21-Aug-2022 12:47 PM
राजकुमार कॉलेज में अन्तर्दलीय अंग्रेजी काव्य पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2022

नीलगिरी कप पर बिक्रम दल का कब्ज़ा

रायपुर, 21 अगस्त। राजकुमार कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़ में अन्तर्दलीय अंग्रेजी काव्य-पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, 2022 दो चरणों में 18 व 20 अगस्त को संपन्न हुई। जिसमें कुल 90 प्रतिभागी थे।

प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने तथा दूसरे दिन कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने क्रमश: समूह स, ब तथा अ के अंतर्गत काव्य-पाठ, कहानी वाचन, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।

यह प्रतियोगिता चार दल आर्य, बिक्रम, राजपूत एवं राणा दल बीच सम्पन्न हुई। बारहवीं के विद्यार्थियों के वाद-विवाद का विषय था प्रतियोगी परीक्षा किसी व्यक्ति की वास्तविक क्षमता को नहीं आंकती।

प्रतियोगिता में विजेता बिक्रम दल ने युवराज श्री जयंत चंद्र मर्दराज नीलगिरी राज्य द्वारा प्रदत नीलगिरी कप पर कब्ज़ा जमाया।  समूह ‘अ’ कक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ वाद-विवाद कर्ता के लिए रानी शशिप्रभा देवी कवर्धा राज्य द्वारा प्रदत कवर्धा कप विजेता प्रेम मजीठिया (राजपूत दल) रहे।

समूह ‘अ’: कक्षा ग्यारहवीं में काव्य पाठ एवं भाषण में प्रथम स्थान क्रमश: तनिष्का बजपेयी (बिक्रम दल) एवं साक्षी सिरमौर (बिक्रम दल) ने प्राप्त किया।  समूह ‘ब’: कक्षा नवमीं व दसवीं में काव्यपाठ एवं भाषण में प्रथम स्थान क्रमश: सुवीर दत्ता (राजपूत दल) और निमिषा दफ्तरी (राणा दल) ने प्राप्त किया।

समूह ‘स’ छठवीं, सातवीं व आठवीं में काव्य पाठ एवं भाषण में प्रथम स्थान क्रमश: आरुषी अग्रवाल (राणा दल) व जसवसी राज नंदिनी देवी (बिक्रम दल) ने प्राप्त किया।   प्राचार्य महोदय कर्नल अविनाश सिंह कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रभावशाली प्रस्तुति पर बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news