कारोबार

आईआईआईटी में अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण अभियान
26-Aug-2022 3:12 PM
आईआईआईटी में अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण अभियान

रायपुर, 26 अगस्त। ट्रिपलआईटी नया रायपुर ने 23 अगस्त को आईट्रिपलई डब्लूआईई (वीमैन इन इंजीनियरिंग) एफिनिटी समूह शुरू करने की घोषणा की।
यह एक अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण अभियान है, जो विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में महिलाओं की भूमिका पर विशेष बल देते हुए सामाजिक विकास में उनके महत्व व योगदान के बारे में जागरुकता फैलाने पर केंद्रित है।
आईट्रिपलई ट्रिपलआईटी नया रायपुर की विद्यार्थी शाखा के सदस्यों ने आईट्रिपलई के अनुमोदन से पूरे विश्व में फैले अपने आईट्रिपलई नेटवर्क के साथ गठबंधन में छत्तीसगढ़ की लड़कियों व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ट्रिपलआईटी नया रायपुर में इस एफिनिटी समूह का गठन किया।

इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईट्रिपलई) दुनिया का सबसे बड़ा टेक्निकल प्रोफेशनल संस्थान है, जिसका कॉर्पोरेट ऑफिस न्यूयार्क, अमेरिका में है और इसकी शाखाएं पूरी दुनिया में फैली हुई हैं।
यह संगठन मानवता के कल्याण एवं टेक्नॉलॉजी का विकास करने के लिए समर्पित है। आईट्रिपलई अपने सदस्यों को पूरी दुनिया के टेक्निकल समुदाय के साथ संलग्न होकर स्थानीय समुदायों के विकास की ओर काम करने में समर्थ बनाता है।
ऐसे ही एक अभियान के तहत पूरी दुनिया में आईट्रिपलई डब्लूआईई एफिनिटी समूहों का निर्माण किया गया।

 इन एफिनिटी समूहों के सदस्य पारंपरिक रूप से पुरुषों के वर्चस्व वाले समाजों में स्थानीय महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करते हैं। आईट्रिपलई डब्लूआईई एफिनिटी समूहों के वैश्विक नेटवर्क में सौ से ज्यादा देशों में तीस हजार से ज्यादा सदस्य हैं, जो सामूहिक रूप से पूरी दुनिया में महिलाओं के जीवन व करियर के विकास के लिए काम करते हैं।

इंजीनियरिंग और टेक्नॉलॉजी के शैक्षणिक एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है। लेकिन फिर भी इतिहास में और वर्तमान में इंजीनियरिंग और टेक्नॉलॉजी के विस्तृत क्षेत्रों में महिलाएं अपना अभूतपूर्व योगदान देती रही हैं।
 पूरी दुनिया में आईट्रिपलई वूमैन इन इंजीनियरिंग (डब्लूआईई) एफिनिटी समूह महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं और इंजीनियरिंग एवं टेक्नॉलॉजी के क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को महिला सशक्तीकरण की गतिविधियाँ चलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
ट्रिपलआईटी नया रायपुर में आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सेलिया शहनाज, 2023-24 के लिए ग्लोबल आईट्रिपलई डब्लूआईई कमिटी चेयर और गेस्ट ऑफ ऑनर मिस सुदेशना चौधरी, ऑफरिंग ओनर, पार्टनर ईकोसिस्टम्स एंड अलायंसेज़, टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज़ थीं।

इस कार्यक्रम में ट्रिपलआईटी नया रायपुर के विद्यार्थी, फैकल्टी, स्टाफ एवं महिला सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रिपलआईटी नया रायपुर के डायरेक्टर, डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करने और इस महान प्रयास के लिए आईट्रिपलई ट्रिपलआईटी नया रायपुर की विद्यार्थी शाखा के सदस्यों को बधाई देने के साथ हुआ। उन्होंने देश के विकास में लैंगिक समानता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण का अर्थ समाज की सोच में परिवर्तन लाना और लोगों को महिलाओं की शक्ति का अहसास कराना है ताकि महिलाओं को समाज में वह सम्मान व स्थान मिल सके, जिसकी वो हकदार हैं। इसके बाद डॉ. राजेश इंग्ले, प्रोफेसर, ट्रिपलआईटी नया रायपुर और वाईस चेयर, आईट्रिपलई इंडिया काउंसिल ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए ट्रिपलआईटी नया रायपुर में गठित डब्लूआईई एफिनिटी समूह के महत्व के बारे में बताया। फिर मिस सुदेशना चौधरी ने महिलाओं के लिए डिजिटल साक्षरता के महत्व और टीसीएस द्वारा विकसित ऑटोमेटेड सैनिटेशन इंस्पेक्शन प्रणाली की मदद से लड़कियों द्वारा स्कूल छोडऩे की दर को कम करने के बारे में बात की। डॉ. सेलिया शहनाज़ ने महिला सशक्तीकरण के लिए शोध व इनोवेशन के महत्वपर बल देते हुए उपस्थित गणों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा परिभाषित सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) प्राप्त करने के लिए जरूरी प्रयासों और पूरी दुनिया में उनके द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

इसके बाद आईट्रिपलई ट्रिपलआईटी- नया रायपुर, डब्लूआईई एफिनिटी समूह की फैकल्टी कन्वीनर, डॉ. दीपिका गुप्ता ने इस अभियान के तहत एक सिग्नेचर कार्यक्रम प्रॉमिज़ (प्रोग्राम टू एस्पायर यंग माईंड्स इन स्कूल एजुकेशन) लॉन्च किया। इस कार्यक्रम के तहत ट्रिपलआईटी- नया रायपुर में डब्लूआईई की टीम छत्तीसगढ़ की वंचित कन्याओं और महिलाओं को मूलभूत शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, नेतृत्व के गुणों की शिक्षा देगी और उन्हें अपनी क्षमताएं बढ़ाने और करियर का विकास करने के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताएगी। इस कार्यक्रम का समापन आईट्रिपलई ट्रिपलआईटी नया रायपुर विद्यार्थी शाखा के फैकल्टी समन्वयक डॉ. मैफूज़ अली के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news