कारोबार

बिल्डर्स की सुविधाओं पर लोगों को भरोसा, गिरावट न आने दें-शर्मा
27-Aug-2022 2:57 PM
बिल्डर्स की सुविधाओं पर लोगों को भरोसा, गिरावट न आने दें-शर्मा

रायपुर, 27 अगस्त। काफी लंबे समय बाद ऐसा अनुकूल माहौल बना है कि घर लेने का यह सबसे सही समय माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ क्रेडाई ने भी इसी को ध्यान में रखते हुए 26 से 28 अगस्त तक प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया है, जिसका शुक्रवार शाम राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ।

बायर्स को भी इस बात के लिए आगाह किया जा रहा है कि अभी नहीं तो कभी नहीं..। और क्यों यह जानने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग पहले ही दिन एक्सपो पहुंचे और अपनी इंक्वायरी पूरी की। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा व हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप जुनेजा ने दीप प्रज्जवलन कर प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ किया।

राजधानी के लोगों से इसका भरपूर लाभ लेने का अनुरोध भी किया। इस मौके पर क्रेडाई के सभी पदाधिकारी, मेंबर्स, स्टॉल होल्डर्स सभी बिल्डर्स, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी, अन्य सहयोगी प्रायोजक उपस्थित थे। हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप जुनेजा ने कहा कि क्वालिटी व सुविधाओं के साथ छत्तीसगढ़ के बिल्डर्स लोगों के मकान का सपना पूरा करा रहे हैं। वह भी लीगल तौर पर।

पूरे शहर की जनता का उन पर विश्वास है। जो वे चाहते हैं वही बिल्डर्स बनाते हैं। फ्लैट व कालोनी कांसेप्ट आपने जो दी है, लोगों ने काफी पसंद किया है। उनकी शुभकामनाए एक्सपो में जो प्रापर्टी आप लेकर आए हैं सारे के सारे बुक हो जाए।
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि लोगों की लाइफस्टाइल कैसे बेहतर हो और एक अच्छी सुविधा उन्हे मिले खुली प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए चाहे वह बिल्डर्स हो या हाउसिंग बोर्ड और इसका विकल्प जनता को मिले।
जब 10 रुपए की खरीदी में आदमी सावधानी बरतता है तो यह तो जीवन भर की पूंजी होती है इसलिए आप अपनी विश्वसनीयता में कभी गिरावट न आने दें।

विश्वसनीयता को और मजबूत करने शासन ने रेरा का गठन किया है। क्रेडाई से जुड़े सभी बिल्डर्स की अपनी विश्वसनीयता है इसलिए कि वे सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराते हैं। रोड, बिजली, पानी, ग्रीनरी, लाइट्स, सफाई जैसे ही सुविधायें प्रापर बिल्डर्स उपलब्ध करा रहें हैं इसलिए उनकी साख भी लोगों के बीच मजबूत बनी हुई है।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने कहा कि क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो आयोजन का मुख्य मकसद आम लोगों का घर लेने के सपने को पूरा करना है, जो कि अभी तक अपना घर नहीं ले पाये हैं। क्रेडाई एक विश्वसनीय एसोसिएट है जो हमेशा कस्टमर सर्विस को फोकस करने में आगे रही है। कास्ट बढऩे के बाद भी आज बिल्डर्स काफी वास्तविक कीमत पर लोगों को प्रापर्टी उपलब्ध करा रहे हैं। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सचिव व प्रोग्राम चेयरमैन संजय रहेजा ने कहा कि यह प्रापर्टी एक्सपो का तीसरा साल है। हर साल नए प्रोजेक्ट और अच्छी सुविधाओं के साथ प्रापर्टी देने हम तत्पर हैं। फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लॉट व कमर्शियल ऑफिस खरीदने के सारे आप्शन आपको यहां मिलेंगे। इसलिए कि 200 से अधिक प्रापर्टी लेकर 40 बिल्डर्स एक्पो में शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में एसबीआई के डीजीएम राकेश यादव व एचडीएफसी के रीजनल हेड सचिन चावला ने बताया कि बिल्डर्स और बैंक  मिलकर ग्राहकों को फाइनेंशियल सुविधा मुहैया कराने में भी सहयोग करेंगे। बैंक एक्सपों में तत्काल फाइनेंस की सुविधा दे रही है।  

इस मौके पर श्री गजेन्द्र राजपाल, विजय नत्थानी, रवि फतनानी व अन्य बिल्डर्स उपस्थित थे। क्रेडाई की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होने सभी स्टाल का मुआयना भी किया और एक्सपो की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news