कारोबार

प्रभु महावीर के जन्म वांचन प्रसंग का श्रवण करने उमड़ा भावोल्लास
29-Aug-2022 1:14 PM
प्रभु महावीर के जन्म वांचन प्रसंग का श्रवण करने उमड़ा भावोल्लास

रायपुर, 29 अगस्त। राष्ट्रसंत परम पूज्य श्रीललितप्रभ सागरजी एवं परम पूज्य मुनिश्री डॉ. शांतिप्रिय सागरजी के आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में रविवार को दिव्य सत्संग के अंतर्गत पर्युषण पर्व के पंचम दिवस सूत्र शिरोमणि कल्पसूत्र पर आधारित ‘प्रभु महावीर का भव्य जन्मोत्सव’ मनाया गया।

आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में रविवार को पर्यूषण महापर्व का पंचम प्रभात ऐतिहासिक हो उठा जब राष्ट्रसंतों के श्रीमुख से भगवान के जन्म वांचन प्रसंग का श्रवण करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

भगवान महावीर की माता त्रिशला महारानी को भगवान के जन्म से पूर्व दिखाई दिए चौदह महास्वप्नों समेत पालनाजी व कल्पवृक्ष के दर्शन कर उन्हें बधाने न केवल जैन धर्मावलंबी अपितु पहली बार 36 कौमों के हजारों श्रद्धालुजन यहां एकत्र हुए।

दिव्य चातुर्मास समिति व श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों समेत सकल जैन समाज की इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में सहपरिवार उपस्थिति अत्यंत उत्साहजनक रही।

आरंभ में श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया एवं दिव्य चातुर्मास समिति के अध्यक्ष तिलोकचंद बरडिय़ा ने भगवान महावीर जन्म वांचन समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर श्रद्धालुओं को चौदह महास्वप्नों के चढ़ावे का लाभ लेने के साथ-साथ एमजी रोड में आकार ले रही भव्य श्वेतधवल दादाबाड़ी एवं जिनमंदिर के निर्माण में अपनी लक्ष्मी का सुकृत्य में हरसंभव सदुपयोग करने का आह्वान किया।

मंदिर ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने इस पुनीत प्रसंग को जैन समाज की गौरवशाली परम्परा में सहभागी होने के लिए मंदिर ट्रस्ट व चातुर्मास समिति की ओर से सबका अभिनंदन व्यक्त किया। साथ ही श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट व दिव्य चातुर्मास समिति के सभी पदाधिकारियों का इस भव्य आयोजन के लिए पूज्य संतश्री ने वासक्षेप के द्वारा अभिनंदन कर शुभाशीर्वाद दिया।

तदुपरांत वरिष्ठ सुश्रावक सुपारसचंद गोलछा सहित अजय जैन, सुरेश भंसाली, रवि जैन आदि के संचालकत्व में 14 महास्वप्नों को बधाने का पुण्यलाभ सौभाग्यशाली जनों को पारम्परिक रीति से प्राप्त हुआ।

जैन समाज के विभिन्न महिला मंडलों ने भगवान की माता त्रिशला महारानी को दिखाए दिए 14 महास्वप्नों में से बारी-बारी से एक-एक महास्वप्न का दर्शन श्रद्धालुओं को नयनाभिराम झांकियों के माध्यम से भक्तिपूर्ण गीतों पर नृत्य करते हुए कराया।

जिसमें क्रमश: वर्धमान महिला मंडल, ऋषभ महिला मंडल, ओंकार मित्र महिला मंडल, वामा महिला मंडल, जिनकुशल महिला मंडल, जिनकुशल बहु मंडल गुढिय़ारी, एसपीजी महिला मंडल, निपुणा बहु मंडल, जागृति महिला मंडल, समृद्धि महिला मंडल, भक्ति मंडल शंकरनगर, त्रिशला महिला मंडल, मल्ली महिला मंडल, संभव महिला मंडल व नमिता सोनी ग्रुप की अत्यंत अनुमोदनीय भागीदारी रही।

 विशेष रूप से हर महास्वप्न की थीम पर केसरी सिंह, महालक्ष्मी, कलश धारण किए हुए दिग्कुमारियों की झांकियां हरेक को मंत्रमुग्ध कर गर्इं। श्रद्धालुओं ने भावोल्लास के साथ मुक्तहस्त से अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग कर अपूर्व पुण्यार्जन किया। वहीं भक्तिभावों से ओतप्रोत कर देने वाले प्रसिद्ध भजन गायक व विधिकारक विमल गोलछा, सुरेश भंसाली व साथियों ने सांगीतिक भजनों की प्रस्तुति देकर भगवान के जन्म प्रसंग को अविस्मरणीय बना दिया। भगवान के जन्म प्रसंग पर सभी ने भगवान महावीर स्वामी की जय-जयकार के साथ खुशियां मनाईं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news