कारोबार

इंडियन स्पेस साइंस ओलंपियाड में डीपीएस रायपुर की अनन्या को पूरे देश में प्रथम स्थान
02-Sep-2022 4:15 PM
इंडियन स्पेस साइंस ओलंपियाड में डीपीएस रायपुर की अनन्या को पूरे देश में प्रथम स्थान

रायपुर, 2 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ अब विभिन्न ओलंपियाड्स में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में विद्यालय की कक्षा नौवीं की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव ने इंडियन स्पेस साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया।

दो राउंड की इस प्रतियोगिता में अनन्या ने कक्षा नौवीं से बारहवीं के समूह में सीनियर वर्ग में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग दस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अनन्या ने देशभर में प्रथम आने पर अब मेडल के साथ-साथ 10 लाख रुपए मूल्य का टेलीस्कोप भी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किया। अनन्या ने इस ओलंपियाड की तैयारी के लिए पूरे लगन के साथ मेहनत की थी।

 इसके पूर्व अपनी वैज्ञानिक रुचि और विज्ञान के प्रति जिज्ञासा के कारण अनन्या ने कई माइक्रोस्कोप और टेलीस्कोप भी बनाए हैं जो पैरालिसिस वाले मरीजों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

अनन्या की इस अनूठी उपलब्धि पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह, प्रबंधन के सदस्य श्री पुखराज जैन के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी तथा शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने अनन्या के अभिभावकों को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि ऐसे अभिभावकों पर हमारे विद्यालय को गर्व है जो छात्रों की रुचि के अनुरूप है उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करते हैं।

उन्होंने अनन्या को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से अनन्या अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा के कारण विज्ञान के क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। विदित हो कि अनन्या के स्वर्गीय पिता डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव और मां डॉक्टर मोना श्रीवास्तव का यह सपना था कि उनकी बेटी एस्ट्रोनॉमी का करके शिखर तक पहुंचे। यह अवार्ड जीते। अनन्या ने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और अभिभावकों का सपना पूरा किया। अनन्या ने यह सफलता अपने पिता को समर्पित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news