कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया
06-Sep-2022 2:25 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

कांकेर, 6 अगस्त। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेट टीचर्स ऑल्वेज़ इंस्पायर कथन के अनुसार, हर गुरु के निस्वार्थ प्रेम और समर्पण को याद करते हुए 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस मनाया गया। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है।  भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।

विद्यालय मे प्रात:काल से विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को फूल, कार्ड और ढेर सारी शुभकामनायें देकर बधाई दी। इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान समस्त प्रभात कालीन गतिविधियाँ शिक्षकों द्वारा की गई।

श्री पंकज मिश्रा एवं श्री धनंजय गौरव द्वारा सभा का निर्देशन किया गया, सुश्री करिश्मा परवीन द्वारा प्रतिज्ञा दिलवाई गई, दिन का सुविचार श्री मंजिल हजारिका द्वारा, समाचार वाचन क्रमश: कु अनुजा दास एवं श्री शिव दयाल मीणा एवं विशेष प्रस्तुति श्री सुब्रत कुमार कर एवं श्रीमती शशि राजभर विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कक्षा नवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थी अपने प्रिय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रतिकृति बनकर आये एवं प्रार्थना सभा के समापन के पश्चात विद्यार्थी अध्यापक प्रतिकृतियों ने शिक्षकों के साथ ही उनकी कक्षाएं संचालित की।
इस सुअवसर पर विद्यालय प्रांगण में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।संस्थान के शाला नायक एवं शाला नायिका एवं आज के दिन विद्यार्थी अध्यापक की भूमिका का निर्वहन कर रहे प्रतिकृतियों द्वारा मुख्य अतिथि कांकेर जिला के पूर्व शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. साहू, विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुब्रत साहा संग श्री सूरज कुमार यादव, संस्था के संचालक श्री प्रतापराय गिदवानी, संस्था निदेशक श्री शंकर गिदवानी एवं शैक्षणिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार का विद्यालयीन परंपरानुसार तिलक वंदन कर स्वागत किया गया एवं एवं तालियों की गडग़ड़ाहट एवं विद्यालयीन धुन के साथ वियर्थी अध्यापकों की प्रतिकृतियों ने मार्च पास्ट करते अतिथियों को मंचासीन किया ।

तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा श्री गणेश जी की आरती सह माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित की गई एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
 कार्यक्रम के अगले पड़ाव में संगीत विभाग के मार्गदर्शन में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने नवोदित विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति ने समूचे सभा के आनंद और जोश को दोगुना बढ़ा दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news